डीएम ने किया स्पेस लैब और स्मार्ट क्लास का लोकार्पण, बच्चों से की संवाद, दिया प्रशस्ति पत्र
सिद्धार्थनगर जनपद के भनवापुर ब्लॉक अंतर्गत पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय हसुड़ी औसानपुर में मंगलवार को शिक्षा और नवाचार के क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम उठाया गया। जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर ने चार स्मार्ट क्लास, स्पेस एंड स्टेम लैब, ग्रीन स्कूल, 5 केवीए सोलर पावर प्लांट, वाटर पॉजिटिव स्कूल, अतिरिक्त कक्ष में टाइलिंग कार्य, और सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन का भव्य लोकार्पण किया।
इस अवसर पर डीएम ने स्कूली बच्चों से फीता कटवाकर लोकार्पण कराया और विद्यालय परिसर का निरीक्षण कर बच्चों के साथ संवाद किया। उन्होंने हाल ही में लखनऊ में राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेकर लौटे बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
विद्यालय परिसर में बने संसद भवन और पंचायत भवन का भी जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया और ग्राम प्रधान दिलीप कुमार त्रिपाठी के प्रयासों की सराहना की। इस मौके पर डीएम ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया और ग्राम में सरकारी भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जब विद्यालय की जमीन पर कब्जा देखा गया तो डीएम डॉ. राजागणपति आर ने तहसीलदार को सख्त फटकार लगाई और तुरंत अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। डीएम ने ग्राम प्रधान को निर्देशित किया कि विद्यालय में प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों का नाम शिलापट्ट पर अंकित कराया जाए।
स्पेस एंड स्टेम लैब देखकर डीएम ने बच्चों से संवाद कर लैब में उपलब्ध उपकरणों की जानकारी ली और स्मार्ट क्लास की सुविधाओं और विद्यालय के सुंदर वातावरण को देखकर प्रशंसा की।
इस दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार, खंड विकास अधिकारी भनवापुर आलोक उपाध्याय, ग्राम प्रधान दिलीप कुमार त्रिपाठी, रामानंद तिवारी, रोहित त्रिपाठी सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे। पूरा कार्यक्रम उत्साह, उमंग और प्रेरणा से भरपूर रहा।
सिद्धार्थनगर से ब्यूरो चीफ फूलचंद चौधरी की रिपोर्ट
More Stories
पत्रकार महापंचायत का ग्वालियर में भव्य आयोजन संपन्न — पत्रकार हितों के लिए उठीं 11 ठोस मांगें
चिरमिरी को स्वास्थ्य सुविधाओं की बड़ी सौगात, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया चिकित्सा आवासीय परिसर एवं ट्रांजिट हॉस्टल निर्माण का भूमि पूजन
तेज़ बारिश से सातोह पुलिया संपर्क मार्ग कटा, एट मार्ग डायवर्ट — जनसुरक्षा हेतु प्रशासन सतर्क