January 18, 2026

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

लखीमपुर खीरी में 5100 शहरी गरीबों का पक्का घर सपना साकार, सीएम योगी ने 51 करोड़ की पहली किस्त की जारी

लखीमपुर खीरी में 5100 शहरी गरीबों का पक्का घर सपना साकार, सीएम योगी ने 51 करोड़ की पहली किस्त की जारी

लखीमपुर खीरी, 18 जनवरी।
शहरी गरीबों को पक्की छत देने के संकल्प को मजबूती देते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार को लखीमपुर खीरी जिले में एक ऐतिहासिक पहल की। मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत जिले के 5100 शहरी लाभार्थियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 51 करोड़ रुपये की पहली किस्त डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके बैंक खातों में ऑनलाइन हस्तांतरित की।

इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अटल सभागार में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के राज्य स्तरीय कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग सभागार में की गई, जिसे लाभार्थियों ने उत्साहपूर्वक देखा और सुना। मुख्यमंत्री ने लखनऊ से बटन दबाकर प्रत्येक लाभार्थी के खाते में एक-एक लाख रुपये की पहली किस्त भेजी।

कार्यक्रम में विधायक धौरहरा विनोद शंकर अवस्थी, जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल, अपर जिलाधिकारी नरेंद्र बहादुर सिंह तथा परियोजना अधिकारी डूडा संगीता सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे। इस दौरान विधायक विनोद शंकर अवस्थी ने जिलाधिकारी एवं एडीएम के साथ चयनित लाभार्थियों को आवास स्वीकृति पत्र वितरित किए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक विनोद शंकर अवस्थी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना केवल चार दीवारों और छत तक सीमित नहीं है, बल्कि यह गरीब परिवारों को सम्मान, सुरक्षा और आत्मनिर्भर भविष्य प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में गरीबों के जीवन में स्थायी बदलाव आया है और पक्का आवास अब सपना नहीं, बल्कि सुनिश्चित लक्ष्य बन चुका है। विधायक ने लाभार्थियों से अपील की कि वे इस धनराशि का सही उपयोग कर गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराएं।

जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने सभी लाभार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह योजना गरीब परिवारों को केवल घर नहीं, बल्कि सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अवसर देती है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की योजनाओं का लाभ समय से, पारदर्शी तरीके से और बिना किसी भेदभाव के पात्र लाभार्थियों तक पहुंचे।

एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि पीएम आवास योजना गरीबों के जीवन में आत्मसम्मान और स्थायित्व लेकर आई है। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि कोई भी पात्र परिवार पक्की छत से वंचित न रहे।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल माध्यम से पलिया क्षेत्र के पीएम आवास योजना (शहरी) के लाभार्थी थारू समुदाय के हीरालाल थारू से संवाद किया। संवाद के दौरान हीरालाल भावुक हो गए और मुख्यमंत्री के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि यह उनके जीवन का पहला पक्का घर है।

मुख्यमंत्री ने हीरालाल से उनके परिवार और समाज की स्थिति के बारे में जानकारी ली। हीरालाल ने बताया कि उनकी माता को निराश्रित महिला पेंशन, उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन, राशन कार्ड, शौचालय तथा निशुल्क बिजली कनेक्शन का लाभ भी मिला है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की योजनाएं समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही हैं और सभी पात्रों को इसका लाभ लेना चाहिए।

संवाद के दौरान मुख्यमंत्री के सुझाव पर हीरालाल ने थारू समाज की ओर से प्रधानमंत्री को धन्यवाद और आभार पत्र लिखने का संकल्प लिया, जिस पर मुख्यमंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त की।

कार्यक्रम का समापन लाभार्थियों के उत्साह और विश्वास के साथ हुआ। लाभार्थियों ने सरकार की इस पहल को अपने जीवन की दिशा बदलने वाला बताया।

Share करें