विशेष पुनरीक्षण अभियान में तेजी, लखीमपुर खीरी में 3283 बूथों से मिले 18245 फॉर्म-6
लखीमपुर खीरी, 18 जनवरी।
मतदाता सूची को अद्यतन और त्रुटिरहित बनाने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान को रविवार को व्यापक जनभागीदारी मिली। “विशेष अभियान दिवस” के तहत जिले के 3283 मतदान बूथों पर मतदाताओं ने सक्रिय भागीदारी करते हुए कुल 18,245 फॉर्म-6 जमा कराए।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी नरेंद्र बहादुर सिंह ने अभियान की प्रगति का जायजा लेने के लिए शहर के कई मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज, इस्लामिया इंटर कॉलेज, स्वामी श्याम प्रकाश इंटर कॉलेज तथा आर्य कन्या इंटर कॉलेज में बनाए गए बूथों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने बीएलओ द्वारा लगाए गए हेल्प डेस्क पर पहुंचकर फॉर्म-6 (नया नाम जोड़ने) और फॉर्म-8 (त्रुटि सुधार) की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने प्राप्त आवेदनों के सत्यापन और समयबद्ध निस्तारण पर विशेष जोर दिया।
एडीएम ने बीएलओ को स्पष्ट निर्देश दिए कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके किसी भी पात्र युवक या युवती का नाम मतदाता सूची से न छूटने पाए। इसके लिए डोर-टू-डोर संपर्क, मौके पर आवेदन जांच और जनजागरूकता को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान एडीएम ने आम नागरिकों से भी संवाद किया और उन्हें मतदाता सूची में नाम जोड़ने एवं संशोधन की प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, वे फॉर्म-6 भरकर बीएलओ को दे सकते हैं या voters.eci.gov.in वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। त्रुटि सुधार के लिए फॉर्म-8 उपलब्ध है।
इस अवसर पर एसडीएम सदर अश्विनी कुमार सिंह और तहसीलदार मुकेश कुमार भी मौजूद रहे। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए प्रत्येक पात्र व्यक्ति मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य दर्ज कराएं।

More Stories
लखीमपुर खीरी में 5100 शहरी गरीबों का पक्का घर सपना साकार, सीएम योगी ने 51 करोड़ की पहली किस्त की जारी
लखीमपुर के रजत लॉन में हिंदू सम्मेलन सम्पन्न, समरसता, संगठन और सामाजिक जिम्मेदारियों पर हुआ मंथन
तकनीक, रफ्तार और लग्ज़री का संगम, महिंद्रा का भव्य वाहन अनावरण