April 6, 2025

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

भारतीय हिन्दू परिषद का द्वतीय स्थापना दिवस एवं राष्ट्रीय अधिवेशन मनाया गया

Share करें

मितौली खीरी : तहसील मितौली क्षेत्र के अन्तर्गत गत ग्राम पंचायत मदारपुर में गोला कस्ता रोड भारतीय हिन्दू परिषद का द्वतीय स्थापना दिवस एवं राष्ट्रीय अधिवेशन के उपलक्ष में पांच दिवसीय विशाल गौ आराधना


महोत्सव संत समागम ज्ञान यज्ञ 26 नवंबर से 30 नवंबर तक संगठन की निजी भूमि मदारपुर में आयोजित किया रहा है। अधिवेशन में नैमिष धाम से पधारे महंत बजरंग दास, कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू, भारतीय हिंदू परिषद के संस्थापक राष्ट्र प्रहरी पवनेश महाराज ने अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा विश्व के पांच देशों व 28 राज्यों में अंतरराष्ट्रीय संगठन कार्यरत है। दूर दराज से सभी अतिथियों को व संगठन के सभी पदाधिकारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।


भारतीय हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को पूरे देश में हिंदुत्व गौ माता, गंगा माता, भारत माता की रक्षा के लिए प्रचार प्रसार करने का आग्रह किया गौ माता को राष्ट्रीय माता का दर्जा दिए जाने के संबंध में प्रस्ताव पारित तथा सनातन बोर्ड के गठन के लिए विचार विमर्श किया गया राष्ट्रीय अधिवेशन संत प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश चंद्र अवस्थी ने गौ माता की सेवा और गौ माता की महिमा को बताया उन्होंने सनातन धर्म के प्रचार प्रसार में सभी पदाधिकारी को एकजुट होकर गौ माता की सेवा करने की बात कही। इस अवसर पर अखंड भारत विश्व हिंदू परिषद के समस्त कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी, गौ प्रेमी क्षेत्र के सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान नीमगांव प्रभारी सुनीता कुशवाहा को संगठन की तरफ से उत्कृष्ट कार्य को लेकर समस्त स्टाफ को अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया।