October 25, 2025

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारी जांच करने के लिए चंदरानी हॉस्पिटल को पहुंचे

लखीमपुर खीरी।शहर के रामापुर रोड पर संचालित चंदरानी हॉस्पिटल की खबर सोशल मीडिया में चलने के बाद हरकत में आए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जांच करने पहुंच गए।आपको बता दें कि चंदरानी हॉस्पिटल में मानक विहीन बेसमेंट में मरीजों को भर्ती करके

 

इलाज किया जा रहा था और आरोप है कि बिना रजिस्ट्रेशन के ब्लड बैंक और पैथोलॉजी संचालित किया जा रहा है इसी को लेकर सोशल मीडिया में यह खबर प्रकाशित हुई थी जिसका संज्ञान लेकर स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारी जांच करने के लिए चंदरानी हॉस्पिटल को पहुंचे।अब स्वास्थ्य विभाग की जांच में क्या सामने आता है यह सवाल अभी बाकी है।

Share करें