January 28, 2026

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

महिला यात्रियों की सुरक्षा हेतु जीआरपी बांदा में महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन

महिला यात्रियों की सुरक्षा हेतु जीआरपी बांदा में महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन

बांदा, 01 अप्रैल 2025 – पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग झांसी श्री विपुल कुमार श्रीवास्तव ने थाना जीआरपी बांदा में महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया। मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने रिबन काटकर और शिलापट्ट का अनावरण कर हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी यातायात जनपद बांदा, आरपीएफ पोस्ट प्रभारी, रेलवे इंजीनियरिंग निर्माण विभाग प्रभारी, प्रभारी निरीक्षक जीआरपी बांदा नवेंदु शेखर अग्निहोत्री सहित पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी व पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महिला यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह हेल्प डेस्क स्थापित की गई है। इससे महिला यात्रियों और आगंतुकों को उनकी समस्याओं के समाधान में सहायता मिलेगी। महिला पुलिसकर्मी उनकी समस्याओं को सुनकर उचित समाधान हेतु प्रभारी निरीक्षक के संज्ञान में लाएंगी।

इसके अलावा थाना जीआरपी बांदा का निरीक्षण करते हुए पुलिस अधीक्षक ने अभिलेखों और रजिस्टरों की जांच की तथा लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। साथ ही, यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु प्लेटफार्म, आउटर, ट्रेनों और सरकुलेटिंग एरिया में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने आरपीएफ और रेलवे विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने पर जोर दिया ताकि यात्रियों को सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिल सके। महिला यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर विशेष दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं।

Share करें