मनेन्द्रगढ़ में रेडक्रॉस सोसायटी की साधारण सभा सम्पन्न, नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को कलेक्टर ने दी शुभकामनाएं
एमसीबी, 04 अप्रैल 2025।
मनेन्द्रगढ़ में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की जिला शाखा की साधारण सभा का आयोजन अमृत सदन, जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़ में किया गया। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डी. राहुल वेंकट ने की। इस अवसर पर 2025-2028 कार्यकाल के लिए जिला प्रबंध समिति का गठन किया गया, जिसमें सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए।
नव-निर्वाचित पदाधिकारी इस प्रकार रहे:
-
चेयरमैन: शैलेष कुमार जैन
-
वाइस चेयरमैन: विवेक कुमार जायसवाल
-
कोषाध्यक्ष: रिंकेश खन्ना
-
राज्य प्रबंध समिति प्रतिनिधि: रामनरेश पटेल
इस बैठक में रायपुर से सत्यभान तिवारी और चंद्र कुमार पनका विशेष रूप से उपस्थित रहे। समिति में 6 शासकीय और 22 अशासकीय सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए।
कलेक्टर वेंकट ने सभी सदस्यों को बधाई देते हुए रेडक्रॉस के माध्यम से अधिकतम जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने, अधिक लोगों को जोड़ने, और सदस्यों के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. अविनाश खरे ने 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस पर मेगा रक्तदान शिविर की घोषणा की और लोगों से रक्तदान हेतु प्रेरित होने का आग्रह किया।
बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सभी ने संस्था के मिशन के प्रति पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने की बात कही।
More Stories
पत्रकार महापंचायत का ग्वालियर में भव्य आयोजन संपन्न — पत्रकार हितों के लिए उठीं 11 ठोस मांगें
चिरमिरी को स्वास्थ्य सुविधाओं की बड़ी सौगात, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया चिकित्सा आवासीय परिसर एवं ट्रांजिट हॉस्टल निर्माण का भूमि पूजन
तेज़ बारिश से सातोह पुलिया संपर्क मार्ग कटा, एट मार्ग डायवर्ट — जनसुरक्षा हेतु प्रशासन सतर्क