नगर भ्रमण पर निकले महापौर और आयुक्त, जनता की समस्याएं सुनीं और त्वरित समाधान के दिए निर्देश
एमसीबी, 04 अप्रैल 2025।
नगर पालिक निगम के महापौर रामनरेश राय ने शुक्रवार को बड़ाबाजार वार्ड क्रमांक 28 और 29 का दौरा कर स्थानीय नागरिकों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। महापौर ने निगम की टीम के साथ डोर-टू-डोर भ्रमण करते हुए सफाई व्यवस्था और पेयजल आपूर्ति को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि नगर को स्वच्छ, सुंदर और सुव्यवस्थित बनाना नगर निगम की प्राथमिकता है। नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उनके शीघ्र निराकरण की बात भी कही।
वहीं, नगर निगम आयुक्त रामप्रसाद आचला ने कोरिया कॉलरी स्थित निर्माणाधीन सामुदायिक भवन का निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्ता की जांच की और निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
आयुक्त ने कोरिया और गेल्हापानी स्थित ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र (SLRM सेंटर) का भी निरीक्षण किया और वहां कार्यरत स्वच्छता दीदीयों से संवाद कर कचरा संग्रहण और स्वच्छता गतिविधियों की जानकारी ली।
इस अवसर पर एमआईसी सदस्य मनोज डे, नरेन्द्र साहू, पार्षद मनीष खटीक, जल शाखा से प्रहलाद पाठक, निगम की स्वच्छता टीम एवं स्थानीय नागरिक भी मौजूद रहे।
More Stories
मनेन्द्रगढ़ में रेडक्रॉस सोसायटी की साधारण सभा सम्पन्न, नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को कलेक्टर ने दी शुभकामनाएं
श्रीमद्भागवत कथा में कृष्ण जन्मोत्सव पर झूमे श्रद्धालु, भजनों पर नाचा पूरा ग्राम
साहित्यिक सचेतना का द्वितीय वार्षिकोत्सव मुंबई में भव्यता के साथ सम्पन्न, पं. जुगल किशोर त्रिपाठी ने रखे अद्वैत दर्शन पर विचार