मऊरानीपुर उपजिलाधिकारी ने किसान के खेत में की गेहूं की थ्रेसिंग, वीडियो हुआ वायरल
झांसी, मऊरानीपुर |
ग्राम धवाकर में एक अनोखा दृश्य देखने को मिला जब मऊरानीपुर के उपजिलाधिकारी अजय कुमार ने खुद खेत में उतरकर किसान बृजपाल के साथ गेहूं की थ्रेसिंग करवाई। यह दृश्य देखकर ग्रामीणों में उत्साह की लहर दौड़ गई और यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
उपजिलाधिकारी अजय कुमार ने मौके पर मौजूद लोगों से कहा, “आज मुझे अपने पुराने दिन याद आ गए। मैं भी एक किसान का बेटा हूं और पहले खुद भी खेतों में काम करता था।”
उनकी सादगी और जमीन से जुड़ाव को देखकर न केवल किसान बल्कि नगरवासी भी उनकी जमकर सराहना कर रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि ऐसे अधिकारी समाज और प्रशासन के बीच की दूरी को पाटने का काम करते हैं।
रिपोर्ट: जगदीश पत्रकार

More Stories
विशेष पुनरीक्षण अभियान में तेजी, लखीमपुर खीरी में 3283 बूथों से मिले 18245 फॉर्म-6
लखीमपुर खीरी में 5100 शहरी गरीबों का पक्का घर सपना साकार, सीएम योगी ने 51 करोड़ की पहली किस्त की जारी
लखीमपुर के रजत लॉन में हिंदू सम्मेलन सम्पन्न, समरसता, संगठन और सामाजिक जिम्मेदारियों पर हुआ मंथन