August 2, 2025

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

ग्रामोदय इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाई गई डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती

ग्रामोदय इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाई गई डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती
झांसी, मऊरानीपुर |
ग्रामोदय इंटरनेशनल स्कूल, मऊरानीपुर के सभागार में संविधान निर्माता और महान समाज सुधारक डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकों और छात्रों ने सहभागिता की।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रिंसिपल विष्णु पाराशर ने कहा, “डॉ. अंबेडकर के अनुसार शिक्षा मानव विकास और सामाजिक सुधार का सबसे सशक्त माध्यम है। शिक्षा के माध्यम से ही व्यक्ति अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक हो सकता है।”

वाइस प्रिंसिपल नीलोफर मेम ने डॉ. अंबेडकर के विचारों को साझा करते हुए बताया कि उन्होंने शिक्षा को सामाजिक न्याय का हथियार माना। “उन्होंने हमेशा समाज में समानता और न्याय के लिए शिक्षा को ज़रूरी बताया,” उन्होंने कहा।

स्कूल के कोऑर्डिनेटर नितिन कुमार ने डॉ. अंबेडकर के विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “जातिगत भेदभाव के खिलाफ शिक्षा एक प्रभावशाली हथियार है, जिससे हम समानता की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं।”

जूनियर कोऑर्डिनेटर कुलदीप पुरोहित ने डॉ. अंबेडकर के उच्च शिक्षा संबंधी विचारों का उल्लेख करते हुए कहा, “उच्च शिक्षा से व्यक्ति विशेषज्ञ बनकर समाज की प्रगति में योगदान दे सकता है।”

कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों और छात्रों ने ‘शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो’ के संदेश को आत्मसात करने की प्रतिज्ञा ली।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण अंकित साहू, संदीप यादव, अंकुर, सौरभ गुप्ता, विजय, पुष्पेंद्र भारती, सचदेवा, आशीष वर्मा, गीतांजलि सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

रिपोर्ट: जगदीश पत्रकार

Share करें