डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर जिलाधिकारी ने दी श्रद्धांजलि, पाठकपुरा में हुआ भव्य आयोजन
जनपद जालौन | 14 अप्रैल 2025
बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर पाठकपुरा में एक श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन बड़े ही श्रद्धा और सम्मान के साथ किया गया। समारोह में जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संजय कुमार, डिप्टी कलेक्टर सौरभ कुमार पाण्डेय, चेयरमैन प्रतिनिधि विजय चौधरी, अधिशाषी अधिकारी राम अचल कुरील सहित कई अन्य प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
समारोह में उपस्थित सभी गणमान्यजनों ने डॉ. अंबेडकर के सामाजिक न्याय, समता, और संविधान निर्माण में दिए गए योगदान को याद किया। सभी ने उनके विचारों को आत्मसात करते हुए समाज में समानता और न्याय के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों की भी उल्लेखनीय भागीदारी रही। लोगों ने पुष्प अर्पित कर बाबा साहब को नमन किया और उन्हें याद किया।
रिपोर्ट: ज्ञानेंद्र

More Stories
पीलीभीत जिला न्यायालय परिसर में अधिवक्ता पर जानलेवा हमला
डीएम की तत्परता बनी जरूरतमंद परिवार की ढाल — औरंगाबाद में छोटे राठौर के घर पहुंची राहत, बच्चों के चेहरों पर लौटी मुस्कान
बदौसा में व्यापारियों संग जुड़ा उद्योग व्यापार मंडल का बड़ा अभियान