April 22, 2025

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

लखीमपुर में कांग्रेस का केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल – नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की कार्रवाई को बताया राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित

Share करें

लखीमपुर में कांग्रेस का केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल – नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की कार्रवाई को बताया राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित

लखीमपुर खीरी।
आज दिनांक 16 अप्रैल 2025 को जनपद लखीमपुर खीरी में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ दायर चार्जशीट के विरोध में किया गया, जिसे कांग्रेस पार्टी ने राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित कार्रवाई बताया।

इस दौरान अम्बेडकर पार्क से लेकर जिलाधिकारी कार्यालय तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए मार्च निकाला। सैकड़ों की संख्या में जुटे कार्यकर्ताओं के हाथों में कांग्रेस के झंडे, बैनर और पोस्टर थे, जिन पर केंद्र सरकार और ईडी की कार्रवाई के खिलाफ कड़े संदेश लिखे गए थे।


“न्यायपालिका पर है भरोसा, लेकिन सरकार की नीयत पर सवाल” – प्रह्लाद पटेल

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे जिला अध्यक्ष प्रह्लाद पटेल ने कहा कि,

“केंद्र सरकार और ईडी की कार्रवाई साफ तौर पर राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित है। कांग्रेस पार्टी न्यायपालिका पर पूरा भरोसा रखती है और उम्मीद करती है कि न्याय की जीत होगी।”


🗣️ “सरकार विपक्ष की आवाज़ दबाने की कोशिश कर रही है” – शहर अध्यक्ष रियाज़ अहमद मोनू

शहर अध्यक्ष रियाज़ अहमद मोनू ने कहा,

“केंद्र सरकार को राजनीतिक हस्तक्षेप बंद कर देना चाहिए और न्यायपालिका की स्वतंत्रता का सम्मान करना चाहिए। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश के लिए बलिदान देने वाले परिवार को आज परेशान किया जा रहा है। लेकिन देश की जनता इसका जवाब समय आने पर जरूर देगी।”


⚖️ “भाजपा सरकार लोकतंत्र को कर रही कमजोर” – जिला प्रवक्ता अमित गुप्ता

जिला प्रवक्ता अमित गुप्ता ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा,

“कांग्रेस पार्टी ईडी की कार्रवाई की घोर निंदा करती है। यह लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी है। भाजपा सरकार ने दमनकारी व्यवस्था बना रखी है, जिसे वह विपक्ष को दबाने, मनमाने निर्णय थोपने और चुनावों को प्रभावित करने के लिए इस्तेमाल करती है।”
उन्होंने कहा कि सरकारी एजेंसियों को “राजनीतिक कठपुतली” की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है, जो देश के लोकतांत्रिक ढांचे के लिए घातक है।


👥 प्रदर्शन में कांग्रेस नेताओं की जोरदार उपस्थिति

इस विरोध प्रदर्शन में प्रदेश सचिव पूर्वी वर्मा, जिला प्रवक्ता अमित गुप्ता, रवि तिवारी, नवाज़ खां, दीपक बाजपाई, प्रेम वर्मा, के के मिश्र, मतीन शाह, अजीत जैन, अनंत राम गौतम, सतीश मिश्र, एड जावेद अली खां, लतीफ आज़म, एड० विजेंद्र राठौर, हरगोविंद वर्मा, अकील, कोमल सिंह, एड० राम जीवन राज, अब्दुल कयूम, शिव भगवान, सलमान, रामपाल शाक्य, मोहन चंद्र उप्रेती, शिव सहाय सिंह, एड० शक्ति शरण गौतम, नीरज बाजपाई, इरफान किदवई सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।