उन्नाव: विधायक ब्रजेश रावत ने 72 दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल वितरित की
रिपोर्टिंग- आशीष सिंह
स्लग: दिव्यांगजन सशक्तिकरण की दिशा में अहम कदम
उन्नाव के मोहान विधानसभा क्षेत्र में सामाजिक सरोकार की दिशा में एक सराहनीय पहल देखने को मिली। क्षेत्रीय विधायक बृजेश कुमार रावत ने राम सिंह लालता सिंह इंटर कॉलेज, छोटा खेड़ा में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने 72 दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल वितरित की।
कार्यक्रम का आयोजन दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा किया गया, जिसमें कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना के तहत निःशुल्क साइकिल एवं ट्राई साइकिल वितरित की गईं। कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ना रहा।
विधायक बृजेश रावत ने कहा कि “सरकार का प्रयास है कि हर जरूरतमंद दिव्यांगजन को आवश्यक सहारा दिया जाए ताकि वे सम्मानपूर्वक जीवन जी सकें।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि इस तरह के आयोजनों से समाज में दिव्यांगजनों के प्रति जागरूकता भी बढ़ती है।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, लाभार्थी और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में दिव्यांगजनों ने सरकार और आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

More Stories
शाहकोट पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो शातिर आरोपी गिरफ्तार
जालंधर देहाती पुलिस का शक्ति-प्रदर्शन: चुनाव से पहले चार सब-डिवीज़नों में भारी फ़ोर्स के साथ फ्लैग मार्च
एड्स दिवस पर तखतपुर में भव्य जागरूकता कार्यक्रम, बड़ी संख्या में ग्रामीण हुए शामिल