July 31, 2025

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

“एक पहल, नेक पहल – वन नेशन, वन इलेक्शन” संगोष्ठी में प्रबुद्धजनों का उमड़ा सैलाब

“एक पहल, नेक पहल – वन नेशन, वन इलेक्शन” संगोष्ठी में प्रबुद्धजनों का उमड़ा सैलाब
रामलीला मैदान, बाँदा |

आज बाँदा नगर के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में “एक राष्ट्र, एक चुनाव” विषय पर एक भव्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित प्रबुद्धजनों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि “वन नेशन, वन इलेक्शन” न केवल देश की चुनाव प्रणाली में बड़े सुधार का मार्ग प्रशस्त करेगा, बल्कि लोकतंत्र में आमजन का विश्वास भी और मजबूत करेगा।

संगोष्ठी में कहा गया कि एक साथ चुनाव होने से समय, संसाधनों और खर्च की भारी बचत होगी, जिससे देश की आर्थिक प्रगति को नया आयाम मिलेगा। इसके साथ ही राजनीतिक दल सकारात्मक राजनीति की ओर प्रेरित होंगे और मतदाता भी मतदान प्रक्रिया में अधिक सक्रियता से भाग लेंगे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलसी शिक्षक श्री डॉ. बाबूलाल तिवारी जी रहे। उनके साथ भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष श्री शिवबीर सिंह भदौरिया, भाजपा ज़िलाध्यक्ष श्री कल्लू सिंह राजपूत, एबीवीपी के विभाग सह प्रमुख श्री अशोक परिहार, पूर्व ज़िलाध्यक्ष श्री लवलेश सिंह तथा पूर्व ज़िलाध्यक्ष श्री इन्द्रपाल सिंह पटेल मंच पर उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त ज़िलाउपाध्यक्ष श्रीमती ममता मिश्रा, ज़िलाउपाध्यक्ष श्रीमती जाग्रति वर्मा, ज़िलामहामंत्री श्री अखिलेश दीक्षित सहित पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन मौजूद रहे।

सभी ने एक स्वर में “एक राष्ट्र, एक चुनाव” के समर्थन में अपना मत व्यक्त करते हुए इसे लोकतंत्र को सशक्त करने वाली ऐतिहासिक पहल बताया।

Share करें