January 14, 2026

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

तकनीक, रफ्तार और लग्ज़री का संगम, महिंद्रा का भव्य वाहन अनावरण

तकनीक, रफ्तार और लग्ज़री का संगम, महिंद्रा का भव्य वाहन अनावरण

लखीमपुर खीरी। ऑटोमोबाइल प्रेमियों के लिए 12 जनवरी का दिन खास बन गया, जब महिंद्रा एंड महिंद्रा ने लैंडमार्क होटल (फन मॉल) में अपनी नई XUV-7XO और इलेक्ट्रिक 9Ace को भव्य समारोह में लॉन्च किया। कार्यक्रम में आधुनिक तकनीक, पर्यावरण संरक्षण और लग्ज़री का शानदार संगम देखने को मिला।

नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. इरा श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि के रूप में दोनों गाड़ियों का अनावरण किया। उन्होंने कहा कि महिंद्रा जैसी कंपनियां इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के माध्यम से देश को आत्मनिर्भर और पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाने में अहम भूमिका निभा रही हैं।

नई इलेक्ट्रिक 9Ace को एंग्लो प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया गया है। यह 7-सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी मात्र 7 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। पीछे की सीटों में भी एसी की सुविधा दी गई है, जिससे हर यात्री को समान आराम मिलता है। सह-चालक बॉस मोड फीचर इसे और भी खास बनाता है, जिसमें पीछे बैठा यात्री अपनी सुविधा के अनुसार सीट एडजस्ट कर सकता है।

वहीं XUV-7XO में पहली बार दुनिया में DAVINCHI सस्पेंशन डंपिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। यह तकनीक फ्रीक्वेंसी सेलेक्टिव डंपिंग के साथ हर तरह की सड़क पर स्मूद ड्राइविंग अनुभव देती है। गाड़ी में 31.2 सेंटीमीटर की HD ट्रिपल स्क्रीन दी गई है, जिसमें डॉल्बी विज़न और डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट है। इससे म्यूजिक और वीडियो की क्वालिटी शानदार हो जाती है।

XUV-7XO दो इंजन विकल्पों में उपलब्ध है और इसमें ऑटोमैटिक डोर ओपन-क्लोज सिस्टम, अलेक्सा और चैट-जीपीटी जैसे आधुनिक फीचर्स शामिल हैं। यह गाड़ी आने वाले समय में प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में नया ट्रेंड सेट करने की क्षमता रखती है।

कार्यक्रम में प्रबंध निदेशक दिनेश अग्रवाल, देशदीपक अग्रवाल, महिंद्रा की एरिया मैनेजर वेदिका श्रीवास्तव, विशाल शर्मा सहित शहर के अनेक व्यापारी और ग्राहक मौजूद रहे। लॉन्च कार्यक्रम ने यह साफ कर दिया कि लखीमपुर खीरी में भी अब ऑटोमोबाइल तकनीक का भविष्य तेजी से दस्तक दे चुका है।

Share करें