संघ शताब्दी वर्ष पर बाँदा नगर में भव्य हिंदू सम्मेलन, एकता-संस्कार और राष्ट्रभाव से ओतप्रोत रहा कार्यक्रम
बाँदा।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के पावन अवसर पर आज बाँदा नगर में एक भव्य हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक चेतना और राष्ट्र निर्माण के संदेश के साथ ऐतिहासिक रूप से संपन्न हुआ। सम्मेलन में बड़ी संख्या में नागरिकों, स्वयंसेवकों, मातृशक्ति एवं युवाओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में मंचासीन मुख्य वक्ता श्रीमान अनुपम जी भाई साहब (प्रांत प्रचार प्रमुख) ने अपने ओजस्वी संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पिछले सौ वर्षों से राष्ट्र, समाज और संस्कृति के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। संघ का उद्देश्य किसी एक वर्ग नहीं बल्कि सम्पूर्ण समाज को जोड़कर राष्ट्र को सशक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि संघ का स्वयंसेवक समाज में सेवा, संस्कार और संगठन के माध्यम से राष्ट्र निर्माण का कार्य करता है।
विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन श्रीमान रामनाथ जी भाई साहब, माननीय नगर संघ चालक ने संघ की कार्यपद्धति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संघ समाज में समरसता और अनुशासन का प्रतीक है। उन्होंने युवाओं से राष्ट्रहित में आगे आकर सेवा कार्यों से जुड़ने का आह्वान किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्रीमान विजय बहादुर सिंह जी (जिला शासकीय अधिवक्ता) ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि संघ शताब्दी वर्ष केवल उत्सव नहीं बल्कि आत्ममंथन और संकल्प का अवसर है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति, परंपरा और संविधान के मूल्यों की रक्षा में संघ की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है।
कार्यक्रम में महिला वक्ता के रूप में बहन किरण सेठी जी ने मातृशक्ति की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज और राष्ट्र निर्माण में महिलाओं की भूमिका सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि आज की नारी सशक्त है और संस्कारों के साथ राष्ट्र के हर क्षेत्र में योगदान दे रही है।
कार्यक्रम का कुशल संचालन नगर कार्यवाह श्रीमान उमाशंकर जी द्वारा किया गया। उनके सुव्यवस्थित एवं अनुशासित संचालन ने पूरे कार्यक्रम को प्रभावशाली बना दिया।
इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में श्रीमान जगदीश जी भाई साहब (जिला समरसता प्रमुख), सिविल लाइन बस्ती प्रमुख श्री राम कुमार जी, बंगाली टोला बस्ती प्रमुख श्री सुनील जी, सह बस्ती प्रमुख श्री डी.के. जी, स्वराज कॉलोनी बस्ती प्रमुख श्री छत्रपाल जी, नगर सेवा प्रमुख श्री शिवकुमार जी भाई साहब सहित आजाद शाखा क्षेत्र के स्वयंसेवकों का सराहनीय योगदान रहा।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। देशभक्ति, संस्कार और भारतीय संस्कृति पर आधारित प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया। बच्चों की प्रस्तुति को दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से सराहा।
हिंदू सम्मेलन का यह आयोजन न केवल संघ शताब्दी वर्ष की गरिमा को दर्शाने वाला रहा, बल्कि समाज को एकजुट करने, संस्कारों को सुदृढ़ करने और राष्ट्र के प्रति कर्तव्यबोध जागृत करने वाला भी सिद्ध हुआ। कार्यक्रम के समापन पर सभी ने राष्ट्र सेवा, समाज सेवा और सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण का संकल्प लिया।

More Stories
भीषण ठंड में राहत की पहल: सभासद अमन गुप्ता ने गरीब व असहायों में बांटे कंबल
अतर्रा में दंगल का महासंग्राम, देशभर के नामचीन पहलवानों ने दिखाया दम, दर्शकों से खचाखच भरा मैदान
🕉️ भक्त प्रहलाद की अटूट भक्ति का दिव्य प्रसंग, श्रीमद्भागवत कथा के तृतीय दिवस उमड़ा श्रद्धा सागर