भीषण ठंड में राहत की पहल: सभासद अमन गुप्ता ने गरीब व असहायों में बांटे कंबल
अतर्रा (बाँदा)।
लगातार बढ़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए अतर्रा नगर पालिका क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों द्वारा राहत कार्य किए जा रहे हैं। इसी क्रम में नगर पालिका परिषद अतर्रा के वार्ड नंबर 18 तुलसी नगर के युवा एवं लोकप्रिय सभासद अमन गुप्ता ने ठंड से राहत दिलाने के उद्देश्य से अपने वार्ड के वृद्ध, गरीब एवं असहाय लोगों को कंबल वितरित किए।
पूरा मामला 9 जनवरी का है, जब सुबह से ही गलन भरी ठंड और शीतलहर का प्रकोप बना हुआ था। ऐसे में सभासद अमन गुप्ता ने मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए जरूरतमंद लोगों तक स्वयं पहुंचकर कंबल वितरण किया। कंबल पाकर गरीब व असहाय लोगों के चेहरों पर राहत और संतोष साफ झलकता दिखाई दिया।
इस अवसर पर सभासद अमन गुप्ता ने कहा कि उनका उद्देश्य अपने वार्ड के प्रत्येक नागरिक को सुरक्षित, स्वच्छ और सम्मानजनक जीवन उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि नगर के देवतुल्य नागरिकों की सेवा करना ही उनका प्राथमिक दायित्व है और भविष्य में भी ऐसे जनहितकारी कार्य लगातार जारी रहेंगे।
कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान उनके युवा सहयोगी अंकित पांडेय, प्रिंस बंबड्या, सुधांशु, अभिषेक, बाउवा, हिम्मत सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर व्यवस्थित तरीके से जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए।
स्थानीय लोगों ने सभासद अमन गुप्ता की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ठंड के इस कठिन समय में यह मदद उनके लिए जीवन रक्षक साबित हो रही है।

More Stories
संघ शताब्दी वर्ष पर बाँदा नगर में भव्य हिंदू सम्मेलन, एकता-संस्कार और राष्ट्रभाव से ओतप्रोत रहा कार्यक्रम
अतर्रा में दंगल का महासंग्राम, देशभर के नामचीन पहलवानों ने दिखाया दम, दर्शकों से खचाखच भरा मैदान
🕉️ भक्त प्रहलाद की अटूट भक्ति का दिव्य प्रसंग, श्रीमद्भागवत कथा के तृतीय दिवस उमड़ा श्रद्धा सागर