January 11, 2026

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

अतर्रा में दंगल का महासंग्राम, देशभर के नामचीन पहलवानों ने दिखाया दम, दर्शकों से खचाखच भरा मैदान

अतर्रा में दंगल का महासंग्राम, देशभर के नामचीन पहलवानों ने दिखाया दम, दर्शकों से खचाखच भरा मैदान

अतर्रा (बाँदा)।
शनिवार को अतर्रा नगर एक बार फिर अपनी परंपरा और शौर्य का साक्षी बना, जब बाँदा रोड स्थित रामा देवी मार्केट के विशाल मैदान में नगर पालिका अध्यक्ष संगीता वेद निराला की अध्यक्षता में भव्य दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक दंगल में देश के विभिन्न राज्यों से आए प्रसिद्ध पहलवानों ने अपने जबरदस्त दांव-पेंच से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

दंगल प्रतियोगिता की शुरुआत पारंपरिक विधि-विधान के साथ हुई। जैसे-जैसे मुकाबले आगे बढ़े, मैदान तालियों और जयकारों से गूंज उठा। मुख्य मुकाबलों में अशोक पहलवान ने हरियाणा के रवि पहलवान को कड़े संघर्ष में पराजित कर दर्शकों का दिल जीत लिया। वहीं हरिकेश पहलवान (मथुरा) ने मुन्ना पहलवान (मेरठ) को मात देकर अपनी श्रेष्ठता साबित की।

इसी क्रम में रविदास पहलवान (अयोध्या) ने अखिलेश पहलवान (उन्नाव) को शिकस्त दी, जबकि स्थानीय विवेक पहलवान (बांदा) ने मध्य प्रदेश से आए ताकतवर पहलवान को शानदार पटकनी देकर क्षेत्र का मान बढ़ाया।
दंगल का सबसे रोमांचक और आकर्षण का केंद्र दीपू पहलवान (हरियाणा) और बांदा के पहलवान के बीच हुआ मुकाबला रहा, जिसे देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक देर तक जमे रहे।

आयोजन स्थल पर पूरे दिन मेले जैसा माहौल बना रहा। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से आए लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। आयोजकों द्वारा सुरक्षा, पेयजल और बैठने की समुचित व्यवस्था की गई थी।

इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि अतर्रा राजकिशोर बाजपेई, पूर्व मंडल अध्यक्ष वेद निराला, मंडल अध्यक्ष ज्ञान प्रताप सिंह, सभासद अमन गुप्ता, पप्पू सोनकर, नीरज गुप्ता, अनुराधा गुप्ता, सरिता गुप्ता, सभासद सुभाष नगर, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष संतोष सविता तथा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील अध्यक्ष अवधेश शिवहरे सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

दंगल को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में अतर्रा पुलिस प्रशासन की भूमिका सराहनीय रही। आयोजन ने न केवल खेल प्रतिभाओं को मंच दिया, बल्कि क्षेत्र में सांस्कृतिक एकता और उत्सव का वातावरण भी निर्मित किया।

Share करें