पत्रकार सम्मान समारोह में अरूण कुमार दूबे को सम्मानित किया गया
खड्डा, कुशीनगर: आज तक लाइव 24 के पत्रकार सम्मान समारोह में सरस्वती ग्रुप ऑफ कॉलेज के प्रबंध निदेशक प्रो. हर्ष सिन्हा, वरिष्ठ पत्रकार (इंडिया टुडे, बी बी सी), और प्रोफेसर एवं पूर्व अध्यक्ष रक्षा और रणनीतिक अध्ययन विभाग, दी.द.उ.गो.बि., गोरखपुर द्वारा अरूण कुमार दूबे को पत्रकारिता के मान और मूल्य के प्रति उनकी निष्ठा के लिए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रो. हर्ष सिन्हा ने अरूण कुमार दूबे की पत्रकारिता में दी गई समर्पण और सत्यनिष्ठा की सराहना की। उन्होंने कहा, “पत्रकारिता का उद्देश्य समाज में सही जानकारी और सच्चाई का प्रचार करना है, और अरूण कुमार दूबे ने इस उद्देश्य को पूरे समर्पण के साथ निभाया है।”
समारोह में उपस्थित पत्रकारों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने दूबे की मेहनत और निष्ठा को मान्यता दी और उनकी पत्रकारिता में निरंतर सफलता की कामना की।
कार्यक्रम के समापन पर आज तक लाइव 24 चैनल के निरंतर प्रगति और सफलता की शुभकामनाएँ दी गई।

More Stories
पीलीभीत जिला न्यायालय परिसर में अधिवक्ता पर जानलेवा हमला
डीएम की तत्परता बनी जरूरतमंद परिवार की ढाल — औरंगाबाद में छोटे राठौर के घर पहुंची राहत, बच्चों के चेहरों पर लौटी मुस्कान
बदौसा में व्यापारियों संग जुड़ा उद्योग व्यापार मंडल का बड़ा अभियान