April 4, 2025

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

ग्राम पंचायत चनवारीडांड को स्वच्छता में अव्वल बनाने का संकल्प

Share करें

ग्राम पंचायत चनवारीडांड को स्वच्छता में अव्वल बनाने का संकल्प

तृतीय लिंग सरपंच सोनू सिंह उरांव के नेतृत्व में सामुदायिक श्रमदान का आयोजन

एमसीबी, 29 मार्च 2025। ग्राम पंचायत चनवारीडांड को स्वच्छता में अग्रणी बनाने के उद्देश्य से एक महत्त्वपूर्ण अभियान की शुरुआत की गई। कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देशन और जिला पंचायत सीईओ अंकिता सोम के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत चनवारीडांड के सामुदायिक तालाब पर स्वच्छता श्रमदान का आयोजन किया गया। इस अभियान में ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने मिलकर सामुदायिक जल स्रोत की सफाई की और स्वच्छता का संदेश दिया। इस अभियान की अगुवाई सरपंच सोनू सिंह उरांव ने की, जो तृतीय लिंग समुदाय से आते हैं और समाज में स्वच्छता एवं विकास को लेकर एक नई मिसाल पेश कर रहे हैं।

प्रशिक्षण से मिली प्रेरणा, समुदाय की सहभागिता से हुआ श्रमदान

ग्राम पंचायत चनवारीडांड के सरपंच सोनू सिंह उरांव ने बताया कि जनपद पंचायत में आयोजित ओडीएफ प्लस मॉडल ग्राम पंचायत प्रशिक्षण सह कार्यशाला से उन्हें यह प्रेरणा मिली कि स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर गांव की परिकल्पना केवल सामुदायिक सहभागिता से ही संभव है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए सामुदायिक तालाब की सफाई हेतु श्रमदान का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

सरपंच सोनू सिंह उरांव ने कहा कि जल जीवन का आधार है और इसका संरक्षण एवं संवर्धन हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि गांव को स्वच्छता में प्रदेश में नंबर वन बनाने की दिशा में सभी को निरंतर प्रयास करना होगा। उनका मानना है कि स्वच्छता केवल व्यक्तिगत स्तर पर नहीं, बल्कि पूरे समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है

जल संरक्षण और स्वच्छता की दिशा में बड़ा कदम

ग्राम पंचायत चनवारीडांड में जल संरक्षण और स्वच्छता को लेकर अनेक योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। जल्द ही डोर-टू-डोर अपशिष्ट संग्रहण एवं पृथक्करण कार्य शुरू किया जाएगा। इस पहल से जहां गांव स्वच्छ और सुंदर बनेगा, वहीं दूसरी ओर ग्राम की स्व-सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराए जाएंगे

सरपंच ने बताया कि ग्राम पंचायत के चौक-चौराहों, सार्वजनिक स्थलों और आम रास्तों पर भी स्वच्छता अभियान की मुहिम जारी रहेगी। अगले चरण में सार्वजनिक स्थलों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा, जिससे सामुदायिक स्वच्छता को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके

स्वच्छता अभियान में जनभागीदारी

इस स्वच्छता अभियान में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के समन्वयक राजेश जैन, ब्लॉक समन्वयक प्रभा पयासी, बोरीडांड की सरपंच निवेश लकरा, वार्ड पंच मंजुलता भारती, शिव भवन मिश्रा, महेश प्रसाद, अमन झा, द्रोपतोदास, सविता सिंह, धनिया सिंह, रीता सिंह और सुग्रीव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे

ग्रामीणों ने भी इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और गांव की स्वच्छता को बनाए रखने की शपथ ली। इस दौरान प्राकृतिक जल स्रोतों के संरक्षण की आवश्यकता पर भी बल दिया गया और लोगों को जल बचाने, प्लास्टिक के उपयोग को कम करने और अपने आसपास सफाई बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया

सरपंच सोनू सिंह उरांव का प्रयास—समाज के लिए मिसाल

सरपंच सोनू सिंह उरांव, जो तृतीय लिंग समुदाय से आते हैं, उन्होंने इस अभियान के माध्यम से समाज को एक नई दिशा देने का कार्य किया है। उनकी नेतृत्व क्षमता और समुदाय के प्रति समर्पण भावना ने पूरे गांव को एकजुट होकर स्वच्छता के लिए कार्य करने की प्रेरणा दी

उनका सपना है कि ग्राम पंचायत चनवारीडांड को प्रदेश में स्वच्छता में नंबर वन बनाया जाए और इसके लिए वे लगातार प्रयासरत हैं।

स्वच्छता केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हम सभी की जिम्मेदारी है। जब हम मिलकर अपने गांव, कस्बों और शहरों को स्वच्छ रखेंगे, तभी एक स्वस्थ और विकसित समाज की नींव रखी जा सकेगी।