रिमझिम बारिश में शिवमय हुआ मऊरानीपुर, निकली भव्य द्वादश ज्योतिर्लिंग नगर भ्रमण रैली
रिपोर्टर – जगदीश मऊरानीपुर (झांसी)।
श्रावण मास एवं हरियाली तीज के पावन अवसर पर मऊरानीपुर नगर शिवमय वातावरण में रंग गया। ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, विश्व शांति भवन शाखा गांधीगंज मऊरानीपुर द्वारा रविवार को एक दिव्य और भव्य द्वादश ज्योतिर्लिंग नगर भ्रमण रैली का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर पुण्य लाभ अर्जित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मऊरानीपुर सेवाकेंद्र प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी चित्रा बहनजी, गुरसराय केंद्र प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी कविता दीदी, बरूआसागर केंद्र प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी उमा दीदी, नगर पालिका अध्यक्ष शशि श्रीवास, पूर्व अध्यक्ष हरिश्चंद्र आर्य, तथा मऊ देहात के प्रधान गुड्डू मिस्त्री जी के द्वारा द्वादश ज्योतिर्लिंगों के तिलक, पूजन एवं महाभिषेक के साथ किया गया। कैप्टन मूलचंद वर्मा ने शिव ध्वज दिखाकर रैली को शुभारंभ कराया।
रिमझिम फुहारों के बीच प्रारंभ हुई यह रैली ब्रह्माकुमारी आश्रम से चलकर टीकमगढ़ चौराहा, दुबे चौक, मेन बाजार, नगर पालिका चौराहा होते हुए पुनः आश्रम पर समाप्त हुई। रास्ते भर नगरवासियों ने जगह-जगह फूल बरसाकर और भगवान शिव को मालाएं अर्पित कर रैली का भव्य स्वागत किया। रैली के दौरान आकर्षक राधे-कृष्ण झांकी ने भी श्रद्धालुओं को भावविभोर किया।
रैली में सोमनाथ, काशी विश्वनाथ, ओंकारेश्वर, मल्लिकार्जुन, नागेश्वर, त्र्यंबकेश्वर, घृष्णेश्वर, भीमाशंकर, रामेश्वर, उज्जैन महाकाल, केदारनाथ और बैद्यनाथ जैसे द्वादश ज्योतिर्लिंगों की सुंदर झांकियों के दर्शन श्रद्धालुओं को एक साथ प्राप्त हुए, जिससे जनमानस को अद्भुत आध्यात्मिक ऊर्जा और आस्था का संचार हुआ।
इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी चित्रा बहनजी ने बताया कि—
“श्रावण मास शिव उपासना का सर्वश्रेष्ठ समय होता है। इस नगर भ्रमण का उद्देश्य यही है कि नगरवासी बिना कहीं दूर गए शिव के द्वादश स्वरूपों के दर्शन कर सकें और पुण्य अर्जित कर सकें।”
रैली में बीके रचना दीदी, बीके कल्याणी दीदी, बीके रेखा बहन, बीके दीक्षा बहन, बीके वरदानी बहन, बीके आरती बहन, बीके विद्या बहन सहित अनेक ब्रह्माकुमारी बहनों एवं सेवाधारी भाइयों ने योगदान दिया। साथ ही नगर के गणमान्य नागरिकों — विनोद साहू, दीपू गुप्ता, कल्याण पटेल, अशोक प्रजापति, शिवकुमार प्रजापति, अशोक प्रकाश भाई, हरिदास साहू, कृष्णकांत, शिवदयाल पटेल, प्रांजल रस्तोगी, खेमचंद्र, सुरेश भाई, सुमन साहू, कमला, कुसुम लता कुशवाहा, विनीता साहू, अन्नू सक्सेना, मुनीक्षा पटेल, ऊषा, तनिष्का यादव, रामकुमारी यादव, रीता, शांति, हरबी कड़ौरी, सुनीता सेन, पानकुंवर, रामकुंवर, राधा, देवीबाई, बेनीबाई, रत्ना साहू, आशा, अनुष्का गुप्ता, वंदना गुप्ता सहित अनेकों श्रद्धालु उपस्थित रहे।
नगरवासियों ने इस आयोजन को “श्रावण की वर्षा में भक्ति की वर्षा” बताया और कहा कि यह एक ऐसा आयोजन था जो न सिर्फ धार्मिक चेतना को जागृत करता है, बल्कि नगर को आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत कर देता है।
यह रैली मऊरानीपुर के धार्मिक और सांस्कृतिक जीवन में एक अविस्मरणीय अध्याय बन गई।
More Stories
पत्रकार महापंचायत का ग्वालियर में भव्य आयोजन संपन्न — पत्रकार हितों के लिए उठीं 11 ठोस मांगें
चिरमिरी को स्वास्थ्य सुविधाओं की बड़ी सौगात, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया चिकित्सा आवासीय परिसर एवं ट्रांजिट हॉस्टल निर्माण का भूमि पूजन
तेज़ बारिश से सातोह पुलिया संपर्क मार्ग कटा, एट मार्ग डायवर्ट — जनसुरक्षा हेतु प्रशासन सतर्क