हरियाली तीज पर्व पर रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन, महिलाओं और बच्चों ने बिखेरे हुनर के रंग
रिपोर्टर – जगदीश, मऊरानीपुर (झांसी)।
हरियाली तीज के शुभ अवसर पर मऊरानीपुर तहसील स्थित ग्रामोदय इंटरनेशनल स्कूल सभागार में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें हरियाली नृत्य प्रतियोगिता, रैंप वॉक और गायन प्रतियोगिता जैसे विविध रंगों से सजे कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में कुल 45 महिलाओं ने प्रतिभाग करते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की चेयरपर्सन श्रीमती कंचन गुप्ता द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस दौरान मंच पर स्वाति तिवारी, भारती कुशवाहा, हेमलता, सीता, शिवानी, पूजा सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
गायन प्रतियोगिता में कुल 13 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें कविता ने अपनी मधुर आवाज़ से पहला स्थान प्राप्त किया, नैंसी द्वितीय स्थान पर रहीं और प्रीति तृतीय स्थान पर रहीं। नृत्य प्रतियोगिता में 12 प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति दी, जिसमें शिवानी ने प्रथम, मौली ने द्वितीय तथा स्वेता तिवारी ने तृतीय स्थान हासिल किया।
रैंप वॉक में कुल 20 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। नैंसी साहू ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया। निर्णायक मंडल में प्रीति श्रीवास, रजनी तिवारी और रजनी अग्रवाल ने निष्पक्षता से सभी प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया।
कार्यक्रम के दौरान चेयरपर्सन कंचन गुप्ता द्वारा सभी विजेताओं को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पारंपरिक हरियाली तीज के उत्सव को जीवंत करने के लिए झूला झूलने की परंपरा को भी महिलाओं ने पूरे उत्साह के साथ निभाया और आनंद उठाया।
बच्चों ने भी कार्यक्रम में भाग लेकर आयोजन को और अधिक जीवंत बना दिया। नव्या, अनिका, किव्यांशी, भाार्गव, मंयक, राघव, रिघ्दि, नित्या, अंश, सिदरा, शिवाय, माही, सानवी, देवांक, लक्ष्मी, सात्विक तिवारी, अविका, इशा सेन, कुंज, पूर्वी, स्वेक्षा, महक, रियांश सहित कई बच्चों ने शानदार डांस प्रस्तुतियां दीं, जिससे सभागार तालियों से गूंज उठा।
कार्यक्रम में संध्या प्रजापति, कविता यदुवंशी, स्वाति तिवारी, साधना देवी, हेमलता सेन, दुर्गेश राजा बुंदेला, राश्मी बरार, सविता स्नेही, संगीता सिंह, प्रज्ञा सिंह, शिवानी सिंह, कविता यादव, प्रीति यादव सहित अनेक अभिभावक और ग्रामोदय स्कूल की शिक्षिकाएं — भारती सचदेवा, जैनिस, मोनिका साहू, भारती गुप्ता, सहाना, अर्चना, मनीषा, अंजली विश्वकर्मा, आस्था जैन, कल्पना गुप्ता आदि उपस्थित रहीं।
पूरे कार्यक्रम का कुशल संचालन अंजू यादव द्वारा किया गया, जिन्होंने अपने संजीदा अंदाज़ और लयबद्ध संवादों से सभी को जोड़े रखा।
हरियाली तीज के इस पारंपरिक पर्व पर आयोजित यह कार्यक्रम न केवल सांस्कृतिक धरोहर का उत्सव था, बल्कि महिलाओं और बच्चों को मंच प्रदान करने की एक सुंदर पहल भी रहा।
More Stories
पत्रकार महापंचायत का ग्वालियर में भव्य आयोजन संपन्न — पत्रकार हितों के लिए उठीं 11 ठोस मांगें
चिरमिरी को स्वास्थ्य सुविधाओं की बड़ी सौगात, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया चिकित्सा आवासीय परिसर एवं ट्रांजिट हॉस्टल निर्माण का भूमि पूजन
तेज़ बारिश से सातोह पुलिया संपर्क मार्ग कटा, एट मार्ग डायवर्ट — जनसुरक्षा हेतु प्रशासन सतर्क