अतर्रा में भक्तिमय माहौल: कांवड़ियों के जत्थे का भव्य स्वागत, हर हर महादेव के जयकारों से गूंजा तुलसी नगर
रिपोर्टिंग : अवधेश शिवहर
अतर्रा (बांदा), 27 जुलाई 2025
श्रावण मास के पवित्र अवसर पर आज दोपहर 1:00 बजे अतर्रा के तुलसी नगर क्षेत्र में शिवभक्तों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। क्षेत्र के शिवभक्तों द्वारा एक भव्य कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें दर्जनों कांवड़ियों के जत्थे को पूरे सम्मान और श्रद्धा के साथ तुलसी नगर से रवाना किया गया।
कांवड़ियों की इस टोली को मोहल्ले वासियों ने तिलक लगाकर एवं पुष्प वर्षा कर विदा किया। बांदा रोड से गुजरते हुए, ये श्रद्धालु ‘हर हर महादेव’ और ‘बोल बम’ के जयकारे लगाते हुए डीजे की धुन पर झूमते हुए खेरापति गौरा बाबा धाम के लिए रवाना हुए। नगर भ्रमण के दौरान कई स्थानों पर कांवड़ियों का फूलों से स्वागत किया गया, जिससे क्षेत्र का माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया।
🌿 सामाजिक सहभागिता का अद्भुत उदाहरण
इस आयोजन में विशेष भूमिका निभाई वार्ड संख्या 18 तुलसी नगर के सभासद अमन गुप्ता ने। उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में अग्रणी योगदान दिया। उनके साथ सहयोग करने वालों में गंगाराम, धीरज, आशीष, अमित, अंकित, शिवम, उत्तम, बाउवा, पप्पू सहित कई युवा कार्यकर्ता भी शामिल रहे, जिन्होंने पूरी निष्ठा से कार्य किया।
कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालु चित्रकूट की मंदाकिनी नदी से जल भरकर लाएंगे, जिसे वे भोलेनाथ के रूप में पूजे जाने वाले मदगजनाथ स्वामी को अर्पित करेंगे। इसके पश्चात गंगाजल लेकर सभी श्रद्धालु खेरापति गौरा बाबा मंदिर में जलाभिषेक करेंगे।
🙏 स्वागत में जुटा पूरा मोहल्ला
कांवड़ियों के स्वागत में तुलसी नगर का पूरा माहौल उमंग और श्रद्धा से भर गया था। इस अवसर पर उज्जवल, शोभित, दीपांशु गुप्ता, रवि, बलमा, कुलदीप, सोनू चौरसिया, बिंदु वर्मा, ज्योति, विष्णु, संस्कार समेत कई स्थानीय निवासी एवं युवा श्रद्धालु मौजूद रहे और आयोजन को भव्यता प्रदान की।
📸 हर पल में आस्था की छाप
कांवड़ियों की कतारें, ध्वनि करती डीजे की गूंज, जयकारों की प्रतिध्वनि, और श्रद्धा में डूबे हुए लोग – अतर्रा का यह नज़ारा शिवभक्ति की एक जीवंत मिसाल बन गया।
बोल बम! हर हर महादेव!
More Stories
पत्रकार महापंचायत का ग्वालियर में भव्य आयोजन संपन्न — पत्रकार हितों के लिए उठीं 11 ठोस मांगें
चिरमिरी को स्वास्थ्य सुविधाओं की बड़ी सौगात, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया चिकित्सा आवासीय परिसर एवं ट्रांजिट हॉस्टल निर्माण का भूमि पूजन
तेज़ बारिश से सातोह पुलिया संपर्क मार्ग कटा, एट मार्ग डायवर्ट — जनसुरक्षा हेतु प्रशासन सतर्क