तेज़ बारिश से सातोह पुलिया संपर्क मार्ग कटा, एट मार्ग डायवर्ट — जनसुरक्षा हेतु प्रशासन सतर्क
रिपोर्टर: ज्ञानेंद्र कुमार
जालौन
लगातार हो रही तेज़ बारिश ने जनजीवन को प्रभावित करना शुरू कर दिया है। कोंच-एट मार्ग पर स्थित सातोह पुलिया, जो कि फिलहाल निर्माणाधीन है, वहां का अस्थाई संपर्क मार्ग तेज जल बहाव के चलते पूरी तरह कट चुका है। इससे आवागमन बाधित हो गया है, जिस पर प्रशासन ने त्वरित संज्ञान लेते हुए रूट डायवर्ट कर दिया है।
उपजिलाधिकारी कोंच द्वारा दी गई विशेष सूचना के अनुसार—
➡️ भारी वाहनों को अब कोंच से उरई मार्ग के रास्ते भेजा जाएगा।
➡️ छोटे वाहनों को बैरागढ़ मार्ग से बिरगुआ बुज़ुर्ग होते हुए कोंच की ओर डायवर्ट किया गया है।
इस आपात स्थिति में जनसुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए गांव अंडा व सातोह के प्रधानों को मुनादी कराकर ग्रामीणों को सूचित करने के निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी ग्रामीण अपने मवेशियों को उस क्षेत्र की ओर ना ले जाएं।
इसके साथ ही एसडीएम कोंच ने AE (PWD) को निर्देशित किया है कि—
-
सातोह पुलिया निर्माणाधीन क्षेत्र में साइन बोर्ड लगाए जाएं।
-
सड़क किनारे एवं कटाव वाली जगहों पर रेडियम पट्टी लगाई जाए ताकि रात्रि में दुर्घटना की संभावना न रहे।
-
संबंधित विभाग मार्ग की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करें।
प्रशासन की सक्रियता से एक बड़ी दुर्घटना टल गई है। स्थानीय प्रशासन की अपील है कि जब तक मार्ग की स्थिति सामान्य न हो, तब तक निर्देशित वैकल्पिक मार्गों का ही प्रयोग करें और किसी भी प्रकार की अफवाह से बचें।
आज तक लाइव 24 की यह विशेष सूचना जनहित में जारी की जा रही है। प्रशासनिक टीम पूरी मुस्तैदी के साथ क्षेत्रीय निगरानी में जुटी है और जल्द ही स्थिति सामान्य करने की कोशिशें जारी हैं।
More Stories
पत्रकार महापंचायत का ग्वालियर में भव्य आयोजन संपन्न — पत्रकार हितों के लिए उठीं 11 ठोस मांगें
चिरमिरी को स्वास्थ्य सुविधाओं की बड़ी सौगात, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया चिकित्सा आवासीय परिसर एवं ट्रांजिट हॉस्टल निर्माण का भूमि पूजन
सिर मुंडाते ही ओले पड़े: नवागत एट थानाध्यक्ष की पहली रात में ही चोरों ने दिया 20 लाख की चोरी को अंजाम