March 23, 2025

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

नीम करौली बाबा के बताई तीन बाते जीवन में अपनाने से मिलेगी अपार सफलता

Share करें

नीम करौली बाबा का नाम 21वीं सदी के सबसे महान संतों में गिना जाता है नीम करौली बाबा अपनी दिव्य शक्तियों के कारण बहुत लोकप्रिय हुए लोग उन्हें हनुमान जी का अवतार मानते हैं और आज भी उनके बताये गए मार्ग पर चलते हैं बाबा ने जीवन में सफलता सम्पन्नता पाने के कुछ खास उपाए बताये हैं जिन्हें अपना कर मनुष्य अपने जीवन में सफल व सम्पन्न हो सकता है :-

नीम करौली बाबा ने कहा था अगर मनुष्य तीन चीजों का त्याग कर दे तो जीवन में इतनी सम्पन्नता व खुशिया आयेंगी की वो सम्हाल नहीं पायेगा

  • अहंकार- नीम करौली बाबा ने बताया मनुष्य जीवन में भले ही कितनी भी ऊँचाई पर चला जाये लेकिन उसे कभी किसी भी चीज को पाने का अहंकार मन में नहीं पलना चाहिए, नीम करौली बाबा कहते थे इन्सान की हर उपलब्धि सफलता के पीछे ईश्वर होता है इसलिए उस चीज का श्रेय लेकर कभी अहंकार न पालना चाहिए
  • सांसारिक मोह- नीम करौली बाबा कहते थे मनुष्य को सांसारिक मोह नहीं पलना चाहिए सांसारिक मोह मनुष्य को कामयाबी की तरफ बढ़ने से रोकती हैं कई बार तो लोगों को सांसारिक मोह से इतना लगाव हो जाता है कि वो धर्म ईश्वरआस्था और संतों से भी नहीं जुड़ पाते हैं
  • क्रोध-अपमान- नीम करौली बाबा मानते थे क्रोध और अपमान का भाव मन में रखने वाले कभी कामयाबी की सीढी नहीं चढ़ पातेऐसे लोग हमेशा पीछे रह जाते हैं बाबा का कहना था मनुष्य को हमेशा मन में दया चिंता का भाव रखना चाहिए अपने आस पास जरुरतमंदों की मदद अवश्य करना चाहिए

नीम करौली बाबा कहते थे जो भी मनुष्य अपने जीवन में ये तीन बाते अपनाएगा उसे उसके जीवन में कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकता है वो अपने जीवन में अपार सफलता प्राप्त करेगा