
सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने बताया कि बढ़ती हुई जनसंख्या का स्थिरीकरण करना एक अच्छे भविष्य की शुरुवात से है। परिवार नियोजन की सेवाओं में महिला नसबंदी, पुरुष नसबंदी, कापर टी, अंतरा इंजेक्शन, छाया साप्ताहिक गोली, माला एन, ई सी पिल आदि सभी सीएचसी और पीएचसी पर उपलब्ध है। हमारे देश में सीमित संसाधन है ऐसे में बढ़ाने वाली जनसंख्या से संसाधनों में कमी आएगी, परंतु जनसंख्या नियंत्रण से इनमें व्यापक सुधार भी किए जा सकतें हैं।

इसी को ध्यान में रखते हुए मिशन परिवार विकास के अंतर्गत सारथी वाहनों का संचालन गांव-गांव तक जन जागरूकता पहुंचने के लिए किया जा रहा है। इस दौरान एसीएमओ डॉ एसपी मिश्रा, डिप्टी सीएमओ डॉ प्रमोद वर्मा, सीएचसी अधीक्षक डॉ देवेंद्र सिंह, डॉ रवि सिंह, डॉ रामू वर्मा, डॉ अमित सिंह, डॉ राकेश गुप्ता, डीपीएम अनिल यादव, डैम सतपाल सिंह, एफएम फैमिली प्लानिंग पद्माकर सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

More Stories
विशेष पुनरीक्षण अभियान में तेजी, लखीमपुर खीरी में 3283 बूथों से मिले 18245 फॉर्म-6
लखीमपुर खीरी में 5100 शहरी गरीबों का पक्का घर सपना साकार, सीएम योगी ने 51 करोड़ की पहली किस्त की जारी
लखीमपुर के रजत लॉन में हिंदू सम्मेलन सम्पन्न, समरसता, संगठन और सामाजिक जिम्मेदारियों पर हुआ मंथन