July 31, 2025

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

जनसंख्या नियंत्रण जागरूकता के लिए सारथी वाहनों को किया रवाना


सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने बताया कि बढ़ती हुई जनसंख्या का स्थिरीकरण करना एक अच्छे भविष्य की शुरुवात से है। परिवार नियोजन की सेवाओं में महिला नसबंदी, पुरुष नसबंदी, कापर टी, अंतरा इंजेक्शन, छाया साप्ताहिक गोली, माला एन, ई सी पिल आदि सभी सीएचसी और पीएचसी पर उपलब्ध है। हमारे देश में सीमित संसाधन है ऐसे में बढ़ाने वाली जनसंख्या से संसाधनों में कमी आएगी, परंतु जनसंख्या नियंत्रण से इनमें व्यापक सुधार भी किए जा सकतें हैं।

 

     

इसी को ध्यान में रखते हुए मिशन परिवार विकास के अंतर्गत सारथी वाहनों का संचालन गांव-गांव तक जन जागरूकता पहुंचने के लिए किया जा रहा है। इस दौरान एसीएमओ डॉ एसपी मिश्रा, डिप्टी सीएमओ डॉ प्रमोद वर्मा, सीएचसी अधीक्षक डॉ देवेंद्र सिंह, डॉ रवि सिंह, डॉ रामू वर्मा, डॉ अमित सिंह, डॉ राकेश गुप्ता, डीपीएम अनिल यादव, डैम सतपाल सिंह, एफएम फैमिली प्लानिंग पद्माकर सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Share करें