बांदा में शांतिपूर्ण माहौल में अदा की गई ईद की नमाज, अधिकारियों ने दी बधाई
बांदा में सोमवार को जामा मस्जिद, नवाबी ईदगाह समेत सभी मस्जिदों में शांतिपूर्ण माहौल में ईद-उल-फितर की नमाज अदा की गई। डीआईजी, डीएम, एसपी सहित तमाम आला अधिकारियों ने लोगों को ईद की बधाई दी।
जनपद के अतर्रा कस्बे में भी बड़े धूमधाम से ईद मनाई गई। सदर मोहम्मद राजा जामा मस्जिद, राज मोहाल अतर्रा में पेश इमाम हाफिज इमरान ने नमाज पढ़ाई। इस दौरान अब्दुल सत्तार, सोनू अंसारी, रफीक मिस्त्री, नईम सगीर अहमद, रईस रफीक, पप्पू, नसीम आना, एस अहमद, राजा, रज्जाक, मुस्तफा समेत कई लोगों ने नमाज अदा की।
ईदगाह में पहली नमाज सुबह 7 बजे, दूसरी जामा मस्जिद में 8 बजे और तीसरी नमाज जरूर चौकी में अदा की गई, जहां हाफिज इमाम अली ने मुल्क की अमन-चैन के लिए दुआ मांगी। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।
गंगा-जमुनी तहजीब के तहत हिंदू-मुस्लिम भाइयों ने मिलकर खुशी का इजहार किया। बांदा, अतर्रा, बदौसा, नरैनी और पैलानी में भी नमाज अदा की गई। इस मौके पर उपजिलाधिकारी डॉ. अतर्रा राहुल द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी प्रवीण कुमार यादव, थाना प्रभारी प्रमोद कुमार त्रिपाठी सहित भारी पुलिस बल तैनात रहा।

More Stories
विशेष पुनरीक्षण अभियान में तेजी, लखीमपुर खीरी में 3283 बूथों से मिले 18245 फॉर्म-6
लखीमपुर खीरी में 5100 शहरी गरीबों का पक्का घर सपना साकार, सीएम योगी ने 51 करोड़ की पहली किस्त की जारी
लखीमपुर के रजत लॉन में हिंदू सम्मेलन सम्पन्न, समरसता, संगठन और सामाजिक जिम्मेदारियों पर हुआ मंथन