बांदा में शांतिपूर्ण माहौल में अदा की गई ईद की नमाज, अधिकारियों ने दी बधाई
बांदा में सोमवार को जामा मस्जिद, नवाबी ईदगाह समेत सभी मस्जिदों में शांतिपूर्ण माहौल में ईद-उल-फितर की नमाज अदा की गई। डीआईजी, डीएम, एसपी सहित तमाम आला अधिकारियों ने लोगों को ईद की बधाई दी।
जनपद के अतर्रा कस्बे में भी बड़े धूमधाम से ईद मनाई गई। सदर मोहम्मद राजा जामा मस्जिद, राज मोहाल अतर्रा में पेश इमाम हाफिज इमरान ने नमाज पढ़ाई। इस दौरान अब्दुल सत्तार, सोनू अंसारी, रफीक मिस्त्री, नईम सगीर अहमद, रईस रफीक, पप्पू, नसीम आना, एस अहमद, राजा, रज्जाक, मुस्तफा समेत कई लोगों ने नमाज अदा की।
ईदगाह में पहली नमाज सुबह 7 बजे, दूसरी जामा मस्जिद में 8 बजे और तीसरी नमाज जरूर चौकी में अदा की गई, जहां हाफिज इमाम अली ने मुल्क की अमन-चैन के लिए दुआ मांगी। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।
गंगा-जमुनी तहजीब के तहत हिंदू-मुस्लिम भाइयों ने मिलकर खुशी का इजहार किया। बांदा, अतर्रा, बदौसा, नरैनी और पैलानी में भी नमाज अदा की गई। इस मौके पर उपजिलाधिकारी डॉ. अतर्रा राहुल द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी प्रवीण कुमार यादव, थाना प्रभारी प्रमोद कुमार त्रिपाठी सहित भारी पुलिस बल तैनात रहा।

More Stories
पीलीभीत जिला न्यायालय परिसर में अधिवक्ता पर जानलेवा हमला
डीएम की तत्परता बनी जरूरतमंद परिवार की ढाल — औरंगाबाद में छोटे राठौर के घर पहुंची राहत, बच्चों के चेहरों पर लौटी मुस्कान
बदौसा में व्यापारियों संग जुड़ा उद्योग व्यापार मंडल का बड़ा अभियान