August 2, 2025

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

पालिकाध्यक्ष डॉ. आस्था अग्रवाल ने किया शहर में दो नवनिर्मित सीसी मार्गों का लोकार्पण

पालिकाध्यक्ष डॉ. आस्था अग्रवाल ने किया शहर में दो नवनिर्मित सीसी मार्गों का लोकार्पण
रिपोर्टिंग – नबील बेग | पीलीभीत।

शहर के विकास को नई गति देते हुए नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. आस्था अग्रवाल ने शुक्रवार को दो नवनिर्मित सीसी मार्गों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों और वार्ड सभासदों की उपस्थिति रही, जिनकी मौजूदगी ने कार्यक्रम को उत्सवी रंग दे दिया।

डॉ. आस्था अग्रवाल ने वार्ड नंबर 11 में चुंगी माल गोदाम से सरफराज खां इमामबाड़ा चौराहे तक बने सीसी मार्ग और शाहजी मियां दरगाह से जुगनू की पाकड़ तक निर्मित सीसी मार्ग का फीता काटकर और शिलापट्ट अनावरण कर लोकार्पण किया।

इस दौरान उन्होंने कहा, “शहर में बेहतर सड़कें और आधारभूत सुविधाएं देना मेरी प्राथमिकता है। कई स्थानों पर सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर हैं। जल्द ही पीलीभीत की जनता को सुगम यातायात और बेहतर सड़कें मिलेंगी।”

डॉ. आस्था ने यह भी बताया कि उनकी मांग पर शासन ने कई योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की है, जिनकी अग्रिम किस्त जारी हो चुकी है। उन्होंने हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर नगर विकास संबंधी कई प्रस्ताव सौंपे हैं, जिन पर शीघ्र ही स्वीकृति की प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है।

लोकार्पण कार्यक्रम में मौजूद गणमान्य व्यक्ति: सभासद इकबाल हजरत, साकेत सक्सेना, मोहम्मद शरीफ, निज़ाकत अली कादरी, आरिफ हजरत, नदीम वारसी, विपिन मिश्रा, विपिन सक्सेना, रोहित कुमार, शाहजी मियां दरगाह के मुरीदगण व बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद रहे।

कार्यक्रम का समापन पालिकाध्यक्ष द्वारा सभी नागरिकों को नगर के निरंतर विकास के प्रति आश्वस्त करने और सहयोग की अपील के साथ किया गया।

Share करें