August 1, 2025

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

मऊरानीपुर कोतवाल के बेटे की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, इंस्पेक्टर समेत तीन गंभीर घायल

मऊरानीपुर कोतवाल के बेटे की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, इंस्पेक्टर समेत तीन गंभीर घायल
रिपोर्टिंग – जगदीश पत्रकार | झांसी।

शुक्रवार की सुबह मऊरानीपुर कोतवाली प्रभारी शिवकुमार सिंह राठौर के परिवार के लिए कभी न भूलने वाला दर्द लेकर आई। कन्नौज जिले के समधन कस्बे के पास एक भीषण सड़क हादसे में कोतवाल के 30 वर्षीय पुत्र सत्यम राठौर की मौत हो गई, जबकि स्वयं शिवकुमार सिंह, उनकी पत्नी अनीता राठौर (50) और पुत्रवधू वर्षा सिंह (27) गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मूल रूप से एटा जिले के गांव गढ़िया जगन्नाथ निवासी शिवकुमार सिंह राठौर वर्तमान में मऊरानीपुर कोतवाल के पद पर तैनात हैं। बीते दिनों उनकी मां का निधन हो गया था, जिसके चलते वह अपने परिवार सहित एटा में तेरहवीं संस्कार में शामिल होने गए थे।

तेरहवीं के बाद शुक्रवार तड़के करीब 3 बजे, वह अपनी निजी कार से मऊरानीपुर लौट रहे थे। जैसे ही वाहन कन्नौज के समधन कस्बे के पास पहुंचा, कार अचानक एक स्वागत द्वार के खंभे से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल राहत कार्य शुरू करते हुए सभी घायलों को कानपुर के रीजेंसी अस्पताल भिजवाया गया। इलाज के दौरान सत्यम राठौर ने दम तोड़ दिया। अन्य तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज जारी है।

इस हृदयविदारक हादसे की खबर से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजन, शुभचिंतक और सहयोगी अधिकारी अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जानने में जुटे हैं।

पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और प्रथम दृष्टया तेज गति व नियंत्रण खोने की आशंका जताई जा रही है।

Share करें