भारत रत्न’ डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर पुलिस अधीक्षक जालौन ने प्रतिमा पर अर्पित किए श्रद्धा सुमन
उरई, जालौन | 14 अप्रैल 2025
‘भारत रत्न’ बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर जनपद जालौन में श्रद्धा और सम्मान का वातावरण देखने को मिला। इस पावन अवसर पर पुलिस कार्यालय उरई में एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जालौन ने विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इसके पश्चात सभी उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर बाबा साहब को नमन किया और उनके जीवन के आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने डॉ. अंबेडकर के जीवन, विचारधारा और संविधान निर्माण में उनके योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि –
“बाबा साहब ने अपने संघर्षों और सिद्धांतों से समाज को एक नई दिशा दी। उन्होंने शिक्षा, समानता, न्याय और मानवाधिकारों की स्थापना के लिए जो कार्य किए, वे आज भी हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। पुलिस विभाग भी उनके बताए मार्ग पर चलते हुए न्यायपूर्ण और जिम्मेदार सेवा देने के लिए संकल्पबद्ध है।”
पुलिस कार्यालय में आयोजित इस आयोजन में विभाग के सभी अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में सभी ने एक स्वर में बाबा साहब के “शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो” के मूलमंत्र को दोहराते हुए समाज में समरसता, सौहार्द और समानता बनाए रखने का संकल्प लिया।
डॉ. अंबेडकर की जयंती केवल एक औपचारिक अवसर नहीं, बल्कि उनके विचारों को समझने और उन्हें अपने जीवन में लागू करने का अवसर है। पुलिस विभाग द्वारा आयोजित यह श्रद्धांजलि कार्यक्रम उनके विचारों को जन-जन तक पहुँचाने की दिशा में एक सराहनीय कदम रहा।
रिपोर्ट: ज्ञानेंद्र,

More Stories
विशेष पुनरीक्षण अभियान में तेजी, लखीमपुर खीरी में 3283 बूथों से मिले 18245 फॉर्म-6
लखीमपुर खीरी में 5100 शहरी गरीबों का पक्का घर सपना साकार, सीएम योगी ने 51 करोड़ की पहली किस्त की जारी
लखीमपुर के रजत लॉन में हिंदू सम्मेलन सम्पन्न, समरसता, संगठन और सामाजिक जिम्मेदारियों पर हुआ मंथन