August 2, 2025

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

134वीं जयंती पर श्रद्धेय बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को भावपूर्ण श्रद्धांजलि

134वीं जयंती पर श्रद्धेय बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को भावपूर्ण श्रद्धांजलि

झाँसी।
संविधान निर्माता, भारत रत्न, श्रद्धेय बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पूरे शहर में श्रद्धा, सम्मान और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर चौराहा स्थित बाबासाहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम में संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप पटेल मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नगर अध्यक्ष रोहित सोनी ने की, जबकि संयोजक की भूमिका डॉ. अनिल राज ने निभाई।

अपने संबोधन में प्रदीप पटेल ने बाबासाहेब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा, “डॉ. भीमराव अंबेडकर एक महान दूरदर्शी, समाज सुधारक और विद्वान थे, जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन सामाजिक न्याय और समानता के लिए समर्पित किया।”

नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि आयुष श्रीवास ने कहा, “बाबासाहेब हमारे देश का गौरव हैं। भाजपा ने उनके जीवन से जुड़े पांच स्थलों को ‘पंच तीर्थ’ के रूप में विकसित किया है – महू (जन्मभूमि), लंदन (शिक्षाभूमि), नागपुर (दीक्षाभूमि), दिल्ली (महापरिनिर्वाण भूमि) और मुंबई (चैत्यभूमि)।”

इस अवसर पर डॉ. अनिल राज, राजेंद्र राहुल, प्रमोद चतुर्वेदी और रामकिशोर आर्य ने भी अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों को संविधान की शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें शामिल हैं:
चंचल कंथारिया, दिनेश राजपूत, वीरेंद्र अग्रवाल, राम लखन दुबे, मोनू मौर्य, दीपक कुशवाहा, अनुज मिश्रा, बीके पटेल, राजेंद्र जोशी, दिनेश गौतम, मनोज अहिरवार, धीरेंद्र झा, अजय राजावत, सुधांशु अवस्थी, अंकुर अग्रवाल, अजय राजपूत, कन्हैयालाल भास्कर, विजय नामदेव, प्रणव भार्गव, अरविंद आर्य, प्रतिपाल भदोरिया, आकाश आर्य, नरेश अहिरवार, लछोरे मौर्य, अजय श्रीवास, नरेंद्र तिवारी, विवेक आर्य, आर.के. अहिरवार, महेश बरार, संदीप पटसारिया, डालचंद अहिरवार, वीरेंद्र यादव, राजेंद्र पाठक, डॉ. मुकेश कटरा, ममता अहिरवार आदि।

कार्यक्रम का सफल संचालन प्रणव भार्गव ने किया और आभार व्यक्त नगर अध्यक्ष रोहित सोनी ने किया।

वहीं, अंबेडकर तिराहे पर स्थानीय पत्रकारों ने भी बाबासाहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और उनकी जयंती को उल्लासपूर्वक मनाया। इस अवसर पर पत्रकार महेंद्र सोलंकी, जगदीश श्रीवास, गजेंद्र सिंह, आशीष पटेरिया, संतोष श्रीवास, मनीष नायक, अरुण श्रीवास, विवेक श्रीवास सहित अन्य पत्रकारगण मौजूद रहे।

रिपोर्टर – जगदीश पत्रकार

Share करें