July 30, 2025

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

आरएलडी ने धूमधाम से मनाई बाबा साहब की जयंती, सदस्यता अभियान की भी हुई शुरुआत

आरएलडी ने धूमधाम से मनाई बाबा साहब की जयंती, सदस्यता अभियान की भी हुई शुरुआत

लखीमपुर खीरी।
डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय लोकदल (RLD) ने श्रद्धा और सम्मान के साथ भव्य आयोजन किया। पार्टी के जिला अध्यक्ष सीमाब अहमद चांद मियां और तराई क्षेत्र महासचिव पं. शिव प्रसाद द्विवेदी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता बिलोबी मेमोरियल हॉल के सामने स्थित बाबा साहब अंबेडकर पार्क में एकत्रित हुए। यहां सभी ने संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनके सिद्धांतों को नमन किया।

इस अवसर पर पंजाबी रसोई स्थित सभागार में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें बाबा साहब के जीवन, सामाजिक न्याय के लिए किए गए संघर्ष और संविधान निर्माण में उनके योगदान पर विस्तार से चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि आज के दौर में अंबेडकर के विचार पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक हैं।

कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष सीमाब अहमद ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय लोकदल का सदस्यता अभियान अब प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर प्रारंभ किया गया है, जिसका उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को पार्टी की विचारधारा से जोड़ना है।

इस मौके पर जिला महासचिव सरोज दीक्षित, उपाध्यक्ष राजकुमार तिवारी, डॉ. अनुराग शुक्ला, चंद्रप्रकाश बाजपेई एडवोकेट, देशराज वर्मा एडवोकेट, देवराज मौर्य, रामनाथ, योगेंद्र वाजपेई, प्रदीप तिवारी, अमित शुक्ला, श्रीमती प्रेमा देवी, सुमन देवी, रेणु देवी, मीना देवी, उषा देवी, सुभद्रा देवी, राममिलन मिश्रा सहित बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता और वरिष्ठ जन मौजूद रहे।

कार्यक्रम का समापन बाबा साहब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने और सामाजिक न्याय के लिए प्रतिबद्धता के संकल्प के साथ हुआ।

रिपोर्ट – शत्रुजीत सिंह चौहान

Share करें