अपर जिलाधिकारी वरुण पाण्डेय ने मऊरानीपुर नगर पालिका परिषद के निर्माण कार्यों का किया औचक निरीक्षण
रिपोर्टिंग : जगदीश झांसी, मऊरानीपुर
अपर जिलाधिकारी एवं स्थानीय निकायों के प्रभारी अधिकारी वरुण पाण्डेय ने शनिवार को नगर पालिका परिषद मऊरानीपुर के विभिन्न निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत बाजपेयी तालाब के विकास कार्य, पार्क और बंदी स्थल की प्रगति की समीक्षा की गई।
इसके अलावा अपर जिलाधिकारी ने नगर पालिका की गौशाला, गौशाला के पास बने कम्पोस्ट पिट, तथा पेयजल आपूर्ति के लिए बनाई गई पानी की टंकी का भी निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्यों की गुणवत्ता बनाए रखने और समयबद्ध ढंग से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी सर्वेश कुमार, निर्माण लिपिक नंदकिशोर रावत, गौशाला प्रभारी राजेन्द्र रावत, सफाई लिपिक आशीष कौशिक, ठेकेदार अजय कुमार श्रीवास, दिनेश राजपूत, पवन सेठ सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
अपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को विकास कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करने और जनसुविधाओं में किसी प्रकार की कोताही न बरतने के निर्देश दिए।

More Stories
विशेष पुनरीक्षण अभियान में तेजी, लखीमपुर खीरी में 3283 बूथों से मिले 18245 फॉर्म-6
लखीमपुर खीरी में 5100 शहरी गरीबों का पक्का घर सपना साकार, सीएम योगी ने 51 करोड़ की पहली किस्त की जारी
लखीमपुर के रजत लॉन में हिंदू सम्मेलन सम्पन्न, समरसता, संगठन और सामाजिक जिम्मेदारियों पर हुआ मंथन