August 2, 2025

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

अतर्रा तहसील में समाधान दिवस का हुआ सफल आयोजन, 29 में से 2 मामलों का हुआ मौके पर निस्तारण

अतर्रा तहसील में समाधान दिवस का हुआ सफल आयोजन, 29 में से 2 मामलों का हुआ मौके पर निस्तारण
रिपोर्टिंग : अवधेश शिवहरे अतर्रा (बांदा), 

शनिवार को अतर्रा तहसील परिसर में समाधान दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी अतर्रा राहुल द्विवेदी की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों से जुड़ी जनता की शिकायतों को सुना गया और उनका तत्परता से निस्तारण करने का प्रयास किया गया।

इस समाधान दिवस में कुल 29 जन शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 2 मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि शेष 27 मामलों को संबंधित विभागों को प्रेषित करते हुए शीघ्र समाधान के निर्देश दिए गए। शिकायतें मुख्यतः पुलिस, राजस्व, शिक्षा, स्वास्थ्य, वन, विद्युत, समाज कल्याण और खाद्य विभागों से संबंधित थीं।

समाधान दिवस के मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक बांदा शिवराज सिंह, तहसीलदार अतर्रा सुशील वर्मा, नायब तहसीलदार शिवम मौर्य, कोतवाली प्रभारी अतर्रा आनंद कुमार, तथा बदौसा, फतेहगंज और बिसंडा के थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

इस दौरान क्षेत्रीय पत्रकारों ने भी सक्रिय सहभागिता दिखाई। प्रमुख पत्रकारों में अवधेश शिवहरे (तहसील अध्यक्ष), दिनेश कुमार गुप्ता (तहसील उपाध्यक्ष), रामबाबू विश्वकर्मा (सह मीडिया प्रभारी), राजेश कुमार पांडे, प्रशांत तिवारी, कामता प्रसाद और हीरालाल आदि मौजूद रहे।

कार्यक्रम में तहसील का समस्त प्रशासनिक स्टाफ भी उपस्थित रहा और समाधान दिवस को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Share करें