August 2, 2025

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

“मिशन शक्ति फेज-5: बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए जागरूकता अभियान आयोजित, पुलिस टीम का सम्मान”

“मिशन शक्ति फेज-5: बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए जागरूकता अभियान आयोजित, पुलिस टीम का सम्मान”

ठाकुरद्वारा (जनपद मुरादाबाद) से हरिश्चंद्र शर्मा की विशेष रिपोर्ट

नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं स्वावलंबन को समर्पित उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी अभियान “मिशन शक्ति फेज-5” के अंतर्गत दिनांक 23 मई 2025 को रामसरन लाल मेमोरियल इंटर कॉलेज, पसियापुरा पदार्थ (ठाकुरद्वारा) में छात्राओं एवं महिला शिक्षिकाओं को जागरूक करने हेतु एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का नेतृत्व एसएसआई बृजेंद्र सिंह एवं मिशन शक्ति की प्रभारी एसआई आरती अरोड़ा ने किया। उनके साथ एसआई अर्चना सिंह, एसआई अंजली कुमारी, कांस्टेबल मनीष कुमार, आरक्षी गौरव कुमार, तथा महिला सुरक्षा टीम-13 उपस्थित रही।

कार्यक्रम में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत चल रहे विभिन्न 90 दिवसीय अभियानों जैसे:

  • ऑपरेशन गरुड़

  • ऑपरेशन शील्ड

  • ऑपरेशन डेस्ट्राय

  • ऑपरेशन बचपन

  • ऑपरेशन खोज

  • ऑपरेशन मजनू

  • ऑपरेशन नशा मुक्ति

  • ऑपरेशन रक्षा

  • ऑपरेशन ईगल
    की विस्तृत जानकारी बालिकाओं को दी गई।

इसके साथ ही सरकारी कल्याणकारी योजनाएं जैसे:

  • विधवा पेंशन योजना

  • वृद्धावस्था पेंशन योजना

  • सुकन्या समृद्धि योजना

  • प्रधानमंत्री आवास योजना

  • मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना

  • कन्या सुमंगला योजना

  • प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना
    के बारे में छात्राओं और शिक्षिकाओं को जागरूक किया गया।

महिलाओं की सुरक्षा के लिए हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी दी गई:

  • वूमेन पावर लाइन: 1090

  • घरेलू हिंसा हेल्पलाइन: 181

  • पुलिस आपात सेवा: 112

  • स्वास्थ्य सेवा: 102, 108

  • मुख्यमंत्री हेल्पलाइन: 1076

  • चाइल्डलाइन: 1098

  • साइबर क्राइम हेल्पलाइन: 1930

कार्यक्रम में राष्ट्रीय हिंदू रक्षा सेना के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य जगदीश सक्सेना ने महिला सुरक्षा हेतु उत्कृष्ट योगदान के लिए एसएसआई बृजेंद्र सिंह, एसआई आरती अरोड़ा और उनकी टीम को शॉल ओढ़ाकर एवं शील्ड देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम का सफल संचालन मिशन शक्ति प्रभारी निर्वेश कुमारी एवं सह प्रभारी पुष्पा कुमारी द्वारा किया गया।

इस अवसर पर छात्राओं और उपस्थित महिलाओं में आत्मविश्वास एवं सुरक्षा को लेकर नया उत्साह देखा गया। कार्यक्रम ने यह संदेश स्पष्ट किया कि उत्तर प्रदेश सरकार एवं पुलिस विभाग महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को लेकर पूरी तरह सजग और प्रतिबद्ध है।

रिपोर्टर: हरिश्चंद्र शर्मा, ठाकुरद्वारा, जनपद मुरादाबाद

Share करें