August 2, 2025

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

झांसी: अज्ञात कारणों से 30 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

झांसी: अज्ञात कारणों से 30 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

झांसी। जनपद झांसी के पूंछ थाना क्षेत्र के ग्राम रामनगर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां 30 वर्षीय युवक रविंद्र उर्फ रवि यादव ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिवार के सदस्य गहरे सदमे में हैं।

जानकारी के मुताबिक, रवि यादव अपनी पत्नी के साथ रात में घर के आंगन में सो रहा था। अचानक बिना किसी कारण के वह उठकर मवेशियों वाले कमरे में गया। पहले उसने खूंटी से फांसी लगाने का प्रयास किया, लेकिन खूंटी टूट जाने के बाद उसने फिर से फांसी का फंदा बना लिया और अपनी जान दे दी।

रवि की शादी महज चार महीने पहले हुई थी और वह परिवार का मुख्य सहारा था। उसके पिता कैलाश यादव लकवे की बीमारी से पीड़ित हैं, और रवि ही घर के भरण-पोषण के लिए खेती-बाड़ी का काम करता था। परिवार में उसकी एक बहन भी है, जिसकी शादी पहले ही हो चुकी है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी जेपी पाल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा।

रवि यादव की आत्महत्या से गांव में गहरा शोक है, और परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पत्नी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Share करें