ग्रामोदय इंटरनेशनल स्कूल में बड़े हर्षोल्लास के साथ मातृ दिवस का आयोजन संपन्न
रिपोर्टर: जगदीश पत्रकार
झाँसी, मऊरानीपुर।
ग्रामोदय इंटरनेशनल स्कूल, मऊरानीपुर के प्रांगण में आज मातृ दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य और भावनात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों, अभिभावकों और विद्यालय स्टाफ ने मिलकर मातृत्व के पावन भाव को नमन किया।
विद्यालय परिसर में आयोजित इस समारोह की शुरुआत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुई, जिसमें विद्यार्थियों ने माताओं के लिए समर्पित गीत, कविताएँ और नृत्य प्रस्तुत किए। मंच पर बच्चों की भावनात्मक प्रस्तुतियों ने दर्शकों की आँखें नम कर दीं और माँ के प्रति उनके प्रेम और आभार को उजागर किया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा – “सुपर मॉम प्रतियोगिता”, जिसमें विद्यालय की अभिभावक माताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों और उत्साहपूर्ण भागीदारी के आधार पर कविता यदुवंशी को “सुपर मॉम” का खिताब प्रदान किया गया। वहीं योग्या जैन को द्वितीय स्थान तथा खुशी जैन को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। विजेता माताओं को विद्यालय प्रबंधन द्वारा स्मृति चिह्न, प्रशस्ति पत्र और उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।
सुपर मॉम कविता यदुवंशी ने इस अवसर पर कहा, “भारत में मातृ दिवस केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि माताओं के निःस्वार्थ प्रेम और बलिदान को याद करने और उनके मार्गदर्शन के प्रति आभार व्यक्त करने का दिन है।”
विद्यालय की चेयरपर्सन कंचन गुप्ता ने कहा, “माँ केवल परिवार की धुरी ही नहीं, बल्कि समाज की आधारशिला भी हैं। उनका त्याग और स्नेह हमें हर मोड़ पर प्रेरणा देता है।”
कार्यक्रम की वाइस प्रिंसिपल नीलोफर ने सभी अभिभावकों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए बच्चों की प्रस्तुति की सराहना की।
समारोह का समापन सामूहिक नृत्य और जलपान के साथ हुआ। इस अवसर पर भारती गुप्ता, मोनिका साहू, मेहराज, रोशनी गुप्ता, मनीषा सोनी, आस्था, रेनू जैन, जूही, कीर्ति, प्रिंसी, अंजू यादव, मुस्कान, पारस, अनुराधा, अंजली सहित अनेक अभिभावक, विद्यार्थी एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को सभी ने अत्यंत सराहा और विद्यालय परिवार को इस सुंदर आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं।

More Stories
पीलीभीत जिला न्यायालय परिसर में अधिवक्ता पर जानलेवा हमला
डीएम की तत्परता बनी जरूरतमंद परिवार की ढाल — औरंगाबाद में छोटे राठौर के घर पहुंची राहत, बच्चों के चेहरों पर लौटी मुस्कान
बदौसा में व्यापारियों संग जुड़ा उद्योग व्यापार मंडल का बड़ा अभियान