महाराणा प्रताप जयंती पर निकाली गई भव्य रैली, राजपूत समाज ने दिखाई एकजुटता
रिपोर्टिंग राजकुमार | आगरा
वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर राजपूत युवा संगठन द्वारा थाना अछनेरा क्षेत्र के रायभा में एक भव्य रैली का आयोजन किया गया। यह रैली रायभा से प्रारंभ होकर नगला पुरना, नगला लाल दास, और नगला बुद्धा होते हुए संपन्न हुई। रैली के दौरान जगह-जगह समाज के वरिष्ठजनों ने महाराणा प्रताप के जीवन से प्रेरणा लेते हुए उनके स्वाभिमान और देशभक्ति की गाथा को साझा किया।
वक्ताओं ने बताया कि महाराणा प्रताप ने किस प्रकार मुगलों के खिलाफ संघर्ष किया और जीवनभर अपने आत्मसम्मान और देश के लिए संघर्षरत रहे। उन्होंने युवाओं को समाज में एकजुटता बनाए रखने का संदेश दिया और वर्तमान समय में भारतीय सेना की भूमिका की भी सराहना की।
रैली में “हिंदुस्तान जिंदाबाद” के नारे गूंजते रहे और पूरे आयोजन में उत्साह का माहौल देखने को मिला। सैकड़ों की संख्या में राजपूत समाज के लोग रैली में शामिल हुए। राजपूत युवा संगठन ने रैली को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी समाज बंधुओं का हृदय से आभार व्यक्त किया।

More Stories
पीलीभीत जिला न्यायालय परिसर में अधिवक्ता पर जानलेवा हमला
डीएम की तत्परता बनी जरूरतमंद परिवार की ढाल — औरंगाबाद में छोटे राठौर के घर पहुंची राहत, बच्चों के चेहरों पर लौटी मुस्कान
बदौसा में व्यापारियों संग जुड़ा उद्योग व्यापार मंडल का बड़ा अभियान