रायभा में निशुल्क चिकित्सा जांच एवं दवा वितरण शिविर का सफल आयोजन
रिपोर्टिंग : राजकुमार , आगरा
आज ग्राम पंचायत रायभा स्थित डी.एस.पी. हायर सेकेंडरी स्कूल में एक भव्य निशुल्क चिकित्सा जांच एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में करीब 700 से अधिक मरीजों का निःशुल्क इलाज किया गया तथा सभी को आवश्यक दवाएं मुफ्त में वितरित की गईं।
इस स्वास्थ्य शिविर में हृदय रोग, शुगर, डेंगू बुखार, वायरल फीवर, पेट की समस्याएं, साँस की तकलीफ, बीपी, लकवा (फालिज) जैसी जनरल बीमारियों का विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा इलाज किया गया।
विशेषताएं:
-
आयुष्मान कार्ड धारकों के साथ-साथ बिना कार्ड वाले गरीब, असहाय, मजदूर, रिक्शा चालक, विधवा एवं बेरोजगार लोगों का भी मुफ्त इलाज।
-
मरीजों की देखरेख के लिए कंपाउंडरों की समुचित व्यवस्था।
-
ओपीडी सेवा पूरी तरह निशुल्क।
-
मेडिसिन सेवा की संपूर्ण उपलब्धता।
चिकित्सा सेवा प्रदान करने वाले प्रमुख चिकित्सक:
-
डॉ. एस.के. सिंह (फिजिशियन)
-
डॉ. आलोक कुमार (MBBS)
-
डॉ. जितेंद्र राजपूत (BAMS)
इस पुनीत कार्य के पीछे जिन समाजसेवियों और नेताओं का सहयोग रहा, उनमें प्रमुख नाम हैं:
-
माननीय प्रशांत पौनिया, जिलाध्यक्ष, भाजपा आगरा (शिविर के मुख्य संरक्षक एवं आयोजक)
-
माननीय सांसद राजकुमार चाहर, फतेहपुर सीकरी, आगरा
-
ठाकुर श्याम सिंह, सोरन सिंह, त्रिलोक सिंह, ग्राम नगला लाल दास, रायभा
इस पहल ने क्षेत्र के गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सेवा बिना किसी खर्च के उपलब्ध कराई। स्थानीय लोगों ने इस आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की और ऐसे शिविरों को निरंतर आयोजित करने की मांग की।
More Stories
पत्रकार महापंचायत का ग्वालियर में भव्य आयोजन संपन्न — पत्रकार हितों के लिए उठीं 11 ठोस मांगें
चिरमिरी को स्वास्थ्य सुविधाओं की बड़ी सौगात, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया चिकित्सा आवासीय परिसर एवं ट्रांजिट हॉस्टल निर्माण का भूमि पूजन
तेज़ बारिश से सातोह पुलिया संपर्क मार्ग कटा, एट मार्ग डायवर्ट — जनसुरक्षा हेतु प्रशासन सतर्क