अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन की लखीमपुर शाखा का हुआ पुनर्गठन, अभिषेक कुमार कश्यप बने जिलाध्यक्ष
लखीमपुर खीरी।
अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन की लखीमपुर शाखा की नई कार्यकारिणी का गठन रविवार को एक विशेष बैठक में किया गया। यह बैठक प्रदेश सचिव प्रांजल तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश प्रवक्ता यूसुफ, मंडल अध्यक्ष दधीचि सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में चीफ फार्मेसी अधिकारी अखिलेश शर्मा शामिल हुए।

सर्वसम्मति से अभिषेक कुमार कश्यप को लखीमपुर का जिलाध्यक्ष, योगेश मौर्य को जिला मंत्री, अमन कुमार को प्रवक्ता, मोहम्मद शाहफहेद अंसारी को जिला सचिव, कृष्ण कुमार को मीडिया प्रभारी, और अनील कुमार को संगठन मंत्री के रूप में चुना गया।
कार्यक्रम में सभी नवचयनित पदाधिकारियों को संगठन के अध्यक्ष द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संगठन की भावी योजनाओं व कार्यनीतियों पर भी चर्चा की गई तथा संगठन को मजबूत और सक्रिय बनाने का संकल्प लिया गया।

More Stories
शाहकोट पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो शातिर आरोपी गिरफ्तार
जालंधर देहाती पुलिस का शक्ति-प्रदर्शन: चुनाव से पहले चार सब-डिवीज़नों में भारी फ़ोर्स के साथ फ्लैग मार्च
एड्स दिवस पर तखतपुर में भव्य जागरूकता कार्यक्रम, बड़ी संख्या में ग्रामीण हुए शामिल