November 8, 2025

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

कलेक्ट्रेट तिराहे पर बने सेल्फी पॉइंट का जिला जज ने किया लोकार्पण, नगर पालिका ने किया सौंदर्यीकरण

ब्रेकिंग न्यूज़ — 

कलेक्ट्रेट तिराहे पर बने सेल्फी पॉइंट का जिला जज ने किया लोकार्पण, नगर पालिका ने किया सौंदर्यीकरण

पीलीभीत से नबील बेग की रिपोर्ट

पीलीभीत। नगर पालिका परिषद पीलीभीत द्वारा शहर के प्रमुख स्थल कलेक्ट्रेट तिराहे पर निर्मित आकर्षक सेल्फी पॉइंट का लोकार्पण गुरुवार शाम जिले के जिला जज रविन्द्र कुमार ने किया। इस अवसर पर उनके साथ उनकी धर्मपत्नी आरती कुमार, नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. आस्था अग्रवाल और शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कलेक्ट्रेट तिराहे को नगर पालिका ने नया रूप देते हुए यहां का सौंदर्यीकरण कराया है। पूरे क्षेत्र को रंग-बिरंगे फव्वारों, आकर्षक लाइटों, और बीच में स्थापित किताब और ग्लोब की प्रतिकृति से सजाया गया है। यह थीम शिक्षा और ज्ञान के प्रतीक के रूप में तैयार की गई है, ताकि शहरवासी न सिर्फ तस्वीरें लें बल्कि एक सकारात्मक संदेश भी महसूस करें।

लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान अधिवक्ताओं, सभासदों, भाजपा पदाधिकारियों और शहर के आम नागरिकों की भारी भीड़ मौजूद रही। कार्यक्रम का माहौल उत्सव जैसा रहा, जहां लोगों ने नए बने सेल्फी पॉइंट के साथ फोटो खिंचवाने की होड़ लगा दी।

पालिका अध्यक्ष डॉ. आस्था अग्रवाल ने बताया कि यह पहल शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में एक कदम है। उन्होंने कहा कि सेल्फी पॉइंट पर लगाए गए पौधों और फूलों की देखरेख के लिए नियमित रूप से माली की ड्यूटी लगाई गई है। डॉ. आस्था ने बताया कि जिला जज के सुझाव पर पुस्तक पर ‘सत्यमेव जयते’ लिखवाया जाएगा और परिसर की सुरक्षा के लिए फेंसिंग भी कराई जाएगी।

इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, एडीएम न्यायिक रोशनी यादव, ईओ संजय कुमार, संयुक्त बार एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरेंद्र मिश्रा एडवोकेट, सेंट्रल बार एसोसिएशन अध्यक्ष सरोज बाजपेई, सिविल बार एसोसिएशन के पदाधिकारी, सभासद शिवम श्रीवास्तव, सुनीता सिंह, शरीफ अंसारी, विपिन कुमार उर्फ राजू फौजी, वतनदीप मिश्रा, साकेत सक्सेना, निर्मल सिंह टीटू, राशिद हुसैन, अनस अंसारी, निजाकत अली कादरी, विकास बाबू, अखिलेश मिश्रा, मोनू मिश्रा, सुरेश, और रोहित रॉय समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

लोकार्पण के बाद देर शाम तक नागरिकों की भीड़ वहां लगी रही। हर कोई नवसजे तिराहे की खूबसूरती के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर साझा करता दिखाई दिया

नगर पालिका का यह प्रयास शहरवासियों के बीच चर्चा का विषय बन गया है — जहां एक ओर यह स्थान लोगों के आकर्षण का केंद्र बना, वहीं दूसरी ओर यह नगर पालिका की स्वच्छता और सौंदर्यीकरण अभियान की सफलता का प्रतीक भी बन गया है।

Share करें