कंपोजिट विद्यालय नौगिरवा में संपन्न हुई भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा
भेटुआ (अमेठी)।
रिपोर्ट – सर्वेश कुमार
भेटुआ विकासखंड के कंपोजिट विद्यालय नौगिरवा में शुक्रवार को गायत्री परिवार शांतिकुंज, हरिद्वार के तत्वावधान में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृति, सभ्यता, महापुरुषों और राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना को जागृत करना रहा।
कार्यक्रम में कक्षा 5 से 8 तक के 252 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों ने भारत की गौरवशाली परंपरा, महान विभूतियों और देशभक्ति से जुड़े विषयों पर अपना ज्ञान प्रदर्शित किया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजाराम यादव ने बताया कि यह परीक्षा बच्चों में भारतीय संस्कृति के प्रति रुचि बढ़ाने के साथ-साथ राष्ट्रप्रेम की भावना को भी प्रबल करती है। उन्होंने कहा, “ऐसे आयोजन बच्चों को अपने देश की गौरवशाली विरासत और बलिदानियों के प्रति सम्मान का भाव सिखाते हैं।”
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकों ने परीक्षा के सफल संचालन में सहयोग दिया। आयोजन को लेकर विद्यालय परिसर में उत्साह और अनुशासन का वातावरण देखने को मिला।

More Stories
🇮🇳 वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ पर जिलेभर में गूंजा देशभक्ति का स्वर 🇮🇳
🌈 सफलता की कहानी: डांडहंसवाही में ‘नवा आंगनबाड़ी भवन’ से बच्चों के जीवन में खिली नई मुस्कान 👶📚
🌾 सफलता की कहानी: लाई बभनी नाला के एनीकट निर्माण से बदली किस्मत, आई हरियाली और समृद्धि की नई सुबह 🌿