December 20, 2025

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

छाउछ में विकास का नया अध्याय: 300 क्षमता का आधुनिक ऑडिटोरियम बनेगा शिक्षा और संस्कृति का केंद्र

छाउछ में विकास का नया अध्याय: 300 क्षमता का आधुनिक ऑडिटोरियम बनेगा शिक्षा और संस्कृति का केंद्र

लखीमपुर खीरी जनपद में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। छाउछ स्थित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय परिसर में निर्माणाधीन 300 सीट क्षमता वाला आधुनिक ऑडिटोरियम अब अपने अंतिम स्वरूप की ओर बढ़ रहा है। यह ऑडिटोरियम न केवल विद्यालय बल्कि पूरे जनपद के लिए शिक्षा, संस्कृति और सामाजिक गतिविधियों का नया केंद्र बनने जा रहा है।

इस महत्वाकांक्षी परियोजना का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार ने निर्माण कार्य की प्रगति और गुणवत्ता का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने ऑडिटोरियम-कम-कॉमन हॉल, डाइनिंग हॉल, स्टाफ रूम और आवासीय भवनों के निर्माण को देखा और स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर गुणवत्ता से समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा।

सीडीओ ने कहा कि यह परियोजना केवल एक भवन नहीं, बल्कि भविष्य की पीढ़ियों के लिए अवसरों का मंच तैयार करेगी। इसलिए निर्माण सामग्री की गुणवत्ता, संरचनात्मक मजबूती और फिनिशिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कार्यदायी संस्था को समयसीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।

इस परियोजना को 30 अगस्त 2024 को स्वीकृति प्रदान की गई थी, जिसकी कुल लागत 6.31 करोड़ रुपये निर्धारित की गई है। निर्माण कार्य उत्तर प्रदेश समाज कल्याण निर्माण निगम लिमिटेड यानी यूपी-सिडको द्वारा कराया जा रहा है। परियोजना की प्रगति को देखते हुए अधिकारियों का कहना है कि कार्य संतोषजनक गति से आगे बढ़ रहा है।

कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों ने जानकारी दी कि ऑडिटोरियम हॉल का निर्माण 18×34 मीटर क्षेत्रफल में किया जा रहा है। इसमें लगभग 300 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी और एक भव्य, आधुनिक स्टेज का भी निर्माण किया जा रहा है। स्टेज को इस प्रकार डिज़ाइन किया गया है कि वह शैक्षिक कार्यक्रमों, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और सामाजिक आयोजनों के लिए पूरी तरह उपयुक्त हो।

ऑडिटोरियम के साथ-साथ स्टाफ रूम और आठ टाइप-2 आवासों का निर्माण भी प्रगति पर है। इससे विद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों को बेहतर आवासीय सुविधा उपलब्ध होगी, जिसका सीधा लाभ शिक्षा की गुणवत्ता पर पड़ेगा।

गौरतलब है कि जिला मुख्यालय पर ओपन ऑडिटोरियम के अतिरिक्त जनपद में 300 सीट क्षमता वाला कोई भी आधुनिक ऑडिटोरियम अभी तक उपलब्ध नहीं है। ऐसे में छाउछ में बन रहा यह ऑडिटोरियम पूरे जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

सीडीओ अभिषेक कुमार ने कहा कि ऑडिटोरियम के पूर्ण हो जाने से छात्रों को शैक्षिक गतिविधियों के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। इसके अलावा जिले के विभिन्न सामाजिक और शासकीय कार्यक्रमों के आयोजन के लिए भी एक सुसज्जित मंच उपलब्ध होगा।

यह परियोजना सरकार की उस सोच को भी दर्शाती है, जिसमें शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के सर्वांगीण विकास पर ज़ोर दिया जा रहा है। छाउछ में आकार ले रहा यह ऑडिटोरियम आने वाले समय में जिले की पहचान बन सकता है।

Share करें