January 27, 2026

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

आरएलडी ने हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाई किसान मसीहा चौ0 चरण सिंह की जन्म जयंती

लखीमपुर खीरी । 23 दिसंबर 2024 को भारत रत्न किसान मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की जन्म जयंती हर्षोल्लास के साथ शारदा नगर बैराज स्थित चौधरी साहब की प्रतिमा पर राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के  क्षेत्रीय महासचिव पंडित शिव प्रसाद द्विवेदी के नेतृत्व में माल्यार्पण कर मनाई गई।इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष राजकुमार तिवारी, जिला महासचिव सरोज दीक्षित, जिला महासचिव नाजिम अली, जिला सचिव अजय श्रीवास्तव, श्याम मोहन मौर्य, अनुराग शुक्ला, खीरी नगर अध्यक्ष बबलू खान, मनोहर लाल, दिनेश राज, शब्बीर हुसैन, हकीम जी, नासिर खान, दिलशाद, कौशल भार्गव, आरिफ खान, शाबान खान, जुनैद हुसैन, मनोज कुमार शुक्ला आदि लोगों ने चौधरी चरण सिंह जी के पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया तथा जल्द ही लखीमपुर खीरी में पार्टी का विस्तार का भरोसा जताया।

Share करें