March 23, 2025

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल एसोसिएशन आफ इंडिया की जिला कमेटी का किया गया गठन

Share करें

लखीमपुर खीरी । इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की जिला कमेटी का गठन जिला लखीमपुर स्थित कार्यालय माँ सरजू देवी इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिकल इंस्टिट्यूट में संचालक श्री डॉ राकेश शर्मा व बोर्ड प्रभारी अमित विश्वकर्मा  के दिशानिर्देशन में बोर्ड की जिला कमेटी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष पद पर EH डॉ मनजीत कश्यप का  सर्वसम्मति से मनोनयन किया गया तदुपरांत अध्यक्ष की उपस्थिति में संगठन के उपाध्यक्ष Eh. डॉ आइसा एजाज , Eh.डॉ उत्कर्ष शर्मा महामंत्री Eh.डॉ देवेश त्रिवेदी कोषाध्यक्ष Eh.डॉ अंशिका गुप्ता मंत्री Eh.डॉ श्याम जी गुप्ता व Eh.डॉ मीरा मिश्रा सयुंक्त Eh.मंत्री Eh.डॉ अर्चना विश्वकर्मा का पद पर मनोनयन किया गया उसके पश्चात सभी पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराई गई।

इस मौके पर इंस्टिट्यूट प्रभारी डॉ राकेश शर्मा ने अपने संबोधन में नव गठित जिला कमेटी के पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी।