July 1, 2025

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

पुलिस अधीक्षक के द्वारा थाना धौरहरा व थाना पढुआ का किया गया आकस्मिक निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संकल्प शर्मा द्वारा थाना धौरहरा व थाना पढुआ का आकस्मिक निरीक्षण किया गया; सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण व विभिन्न रजिस्टर्स का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये

आज दिनांक 25.01.2025 को पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संकल्प शर्मा द्वारा थाना धौरहरा व थाना पढुआ का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान महोदय द्वारा सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, मालखाना, हवालात, मेस, बैरक, कम्प्यूटर कक्ष आदि का निरीक्षण कर रजिस्टर्स/अभिलेखों के व्यवस्थित रख-रखाव तथा उन्हें अद्यावधिक रखने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। महिला संबंधी अपराधों में त्वरित कार्यवाही कर उनका विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। थाने पर लंबित विवेचनाओं का गुण दोष के आधार पर समयबद्ध विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए। इसी के साथ महिला हेल्प डेस्क की समीक्षा करते हुए महिला पुलिस कर्मियों को फरियादियों से अच्छे व्यवहार करने व उनकी समस्याओं को सुनकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर अपेक्षित कार्यवाही अमल में लाने हेतु निर्देशित किया गया। थानों पर दाखिल विभिन्न मुकदमों से संबंधित माल मुकदमाती के विधिक निस्तारण के संबंध में भी निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त अपराध की रोकथाम व अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के दृष्टिगत नियमित रूप से प्रभावी गश्त करने के निर्देश दिए गए। साथ ही महोदय द्वारा थाना प्रभारियों को शीत ऋतु के दौरान कोहरे के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम/बचाव के दृष्टिगत वाहनों पर रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप लगाकर चालकों को यातायात संकेतों/नियमों का पालन कराने हेतु निर्देशित किया गया। महोदय द्वारा पुलिसकर्मियों को प्रभावी रात्रि गश्त करने के सम्बन्ध में निर्दशित करते हुए बताया गया कि ठंड व कोहरा बढ़ने के साथ ही घुमंतू गिरोह के अपराधियों के सक्रिय होने का खतरा भी बढ़ गया है, इसे लेकर प्रभारी निरीक्षक व सभी पुलिसकर्मी रात्रि गश्त को और प्रभावी बनाने के साथ ही संदिग्धों पर नजर रखे। महोदय द्वारा बताया गया कि घुमक्कड़ अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए प्रमुख शहर-बाजार तथा सुनसान वाले स्थानों पर नियमित गश्त सुनिश्चित की जाए जिससे विजिविलिटी बनी रहे। कस्बा के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी पूरी सक्रियता बरतने हेतु निर्देशित किया गया।

Share करें