
गोला, फरधान रेलवे क्रासिंग पर सेतु निर्माण कार्य को 20 फरवरी की मध्य रात्रि तक आवागमन बंद
02 फरवरी की मध्य रात्रि से बंद होगा आवागमन
लखीमपुर खीरी 01 फरवरी। वर्तमान में NH-730 पर स्थित गोला एवं फरधान रेलवे क्रासिंग पर सेतु का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, कार्य को कराये जाने हेतु वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से दिनाँक दिनाँक – 02.02.2025 की मध्य रात्रि से 20.02.2025 की मध्य रात्रि तक बंद किया जा रहा है। यह जानकारी अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय खंड शुभ नारायण ने दी।
इस दौरान वाहनों के रूट डायवर्जन का विवरण इस प्रकार से है। समस्त वाहन, जो बहराइच – नानपारा से पीलीभीत-बरेली की ओर आने-जाने वाले वाहनों को जिला लखीमपुर खीरी के NH-730 पर स्थित मनिकापुर तिराहे से होते हुये MDR-86 (लखीमपुर – मोहम्मदी मार्ग) से सिकंदराबाद चौराहे होते हुये MDR-76 (सिकंदराबाद – गोला मार्ग ) की ओर मोड़ा जायेगा, जहाँ से वाहन NH-730 गोला पर निकलेंगे ।

More Stories
विशेष पुनरीक्षण अभियान में तेजी, लखीमपुर खीरी में 3283 बूथों से मिले 18245 फॉर्म-6
लखीमपुर खीरी में 5100 शहरी गरीबों का पक्का घर सपना साकार, सीएम योगी ने 51 करोड़ की पहली किस्त की जारी
लखीमपुर के रजत लॉन में हिंदू सम्मेलन सम्पन्न, समरसता, संगठन और सामाजिक जिम्मेदारियों पर हुआ मंथन