April 4, 2025

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

IPL 2025 Auction: 577 खिलाड़ी… 641.5 करोड़ का पर्स, ऋषभ पंत पर लग सकती है सबसे बड़ी बोली, टूट सकते हैं सभी रिकॉर्ड

Share करें

नई दिल्ली. आईपीएल मेगा ऑक्शन का आयोजन रविवार से शुरू हो रहा है. सउदी अरब के जेद्दा शहर में होने वाले दो दिवसीय ऑक्शन में 577 खिलाड़ी शामिल हैं. इस मेगा ऑक्शन में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सबसे महंगे खिलाड़ी बन सकते हैं. सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641. 5 करोड़ हैं. फ्रेंचाइजी टीमों के पास कुल 204 स्लॉट खाली हैं. सभी की नजरें पंत पर होगी जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने ऑक्शन के लिए रिलीज कर दिया है. पंजाब किंग्स के पास सर्वाधिक 110 . 50 करोड़ का पर्स है जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के पास 83 करोड़ है. दिल्ली कैपिटल्स के पास 73 करोड़ और राइट टू मैच (आरटीएम) कार्ड है. जिससे वे अपने पूर्व कप्तान को खरीद सकते हैं. वैसे समझा जाता है कि पंत नहीं चाहते कि दिल्ली आरटीएम कार्ड का प्रयोग करे क्योंकि अलग होते समय संबंधों में दरार आ गई थी और पंत खुद को अब टीम का हिस्सा नहीं मानते.