
नई दिल्ली. आईपीएल मेगा ऑक्शन का आयोजन रविवार से शुरू हो रहा है. सउदी अरब के जेद्दा शहर में होने वाले दो दिवसीय ऑक्शन में 577 खिलाड़ी शामिल हैं. इस मेगा ऑक्शन में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सबसे महंगे खिलाड़ी बन सकते हैं. सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641. 5 करोड़ हैं. फ्रेंचाइजी टीमों के पास कुल 204 स्लॉट खाली हैं. सभी की नजरें पंत पर होगी जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने ऑक्शन के लिए रिलीज कर दिया है. पंजाब किंग्स के पास सर्वाधिक 110 . 50 करोड़ का पर्स है जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के पास 83 करोड़ है. दिल्ली कैपिटल्स के पास 73 करोड़ और राइट टू मैच (आरटीएम) कार्ड है. जिससे वे अपने पूर्व कप्तान को खरीद सकते हैं. वैसे समझा जाता है कि पंत नहीं चाहते कि दिल्ली आरटीएम कार्ड का प्रयोग करे क्योंकि अलग होते समय संबंधों में दरार आ गई थी और पंत खुद को अब टीम का हिस्सा नहीं मानते.

More Stories
धर्म की रक्षा के लिए साहेबजादों ने हँसते-हँसते दिया बलिदान — परमजीत सिंह बग्गा
धर्म नगरी खरसिया में उमड़ा भक्ति का महासागर हरिओम कीर्तन महिला मंडली की संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का भव्य शुभारंभ वृंदावन से दीक्षित पं. ईश्वर शर्मा के मुख से बह रही भागवत गंगा
“संघ गंगा के तीन भगीरथ” का प्रभावशाली मंचन, दर्शक हुए भावविभोर