
झुंझुनूं. झुंझुनूं विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी के राजेंद्र भांबू ने इस बार ओला परिवार से सूद समेत बदला ले लिया है. राजेन्द्र भांबू को विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस प्रत्याशी बृजेंद्र ओला ने 40656 वोटों से हराया था. उपचुनाव में राजेन्द्र भांबू ने बृजेन्द्र ओला के बेटे अमित ओला को 42848 वोटों से हराकर अपना हिसाब चुकता कर लिया. कांग्रेस के गढ़ झुंझुनूं सीट पर यह बीजेपी की ऐतिहासिक जीत है. यहां के मतदाताओं ने इस बार वंशवाद की राजनीति को नकार दिया है.
झुंझुनूं सीट कांग्रेस की परंपरागत सीट मानी जाती है. झुंझुनूं विधानसभा सीट और झुंझुनूं लोकसभा सीट दोनों पर ही दशकों से यहां के ओला परिवार का कब्जा रहा है. इस परिवार के शीशराम ओला ने सरपंची से राजनीति का सफर शुरू किया था. उसके बाद उनके परिवार की तीसरी पीढ़ी तक यह सफर जारी है. शीशराम ओला पांच बार झुंझुनूं से सांसद और सात बार झुंझुनूं समेत अन्य विधानसभा क्षेत्रों से विधायक रहे थे. वे केन्द्र में दो बार मंत्री भी रहे.

More Stories
पीलीभीत जिला न्यायालय परिसर में अधिवक्ता पर जानलेवा हमला
डीएम की तत्परता बनी जरूरतमंद परिवार की ढाल — औरंगाबाद में छोटे राठौर के घर पहुंची राहत, बच्चों के चेहरों पर लौटी मुस्कान
बदौसा में व्यापारियों संग जुड़ा उद्योग व्यापार मंडल का बड़ा अभियान